Breaking News

जालंधर::सेंट्रल टाउन में बिजली विभाग किसी अप्रिये घटना घटने का इंतज़ार कर रहा है विभाग के चीफ इंजीनियर जल्द समस्या को ख़तम करवायेंगे-अशोक सरीन हिक्की,ईस्ट डिवीज़न के एक्सईएन जसपाल तुरंत कार्रवाई करेंगे-चीफ दविंदर सिंह

 

ashok

 

जालंधर(राजीव धम्मी):बिजली विभाग के पठानकोट बाईपास चौक दफ्तर के अंतर्गत आते मैदान फ्लोर मिल चौक डिवीज़न के सेंट्रल टाउन इलाके में 11000 वोल्ट की वायर समेत लोहे का बहुत पुराना लगा बिजली का खम्बा गिरने की कगार पर है जिसकी वजह से इलाके के लोग काफी परेशान चल रहे है क्योंकि बिजली का खम्बा इस स्थिति में खड़ा है की कभी भी कोई अप्रिय घटना घट सकती जिसके चलते इलाका वासियो ने कई बार इलाके से सम्बंदित अधिकारियो को इस मामले से अवगत करवाया है परंतु कोई भी करवाई नहीं की गयी| इस सम्बंद में युवा भाजपा नेता अशोक सरीन हिक्की ने बताया इस पुराने बिजली के खम्बे के साथ पहले ही बिजली विभाग का सिमटिड़ खम्बा लगा हुआ है इसलिए बिजली विभाग को जल्द ही बिजली की तारे पहले से लगे नये बिजली के खम्बे पर शिफ्ट करनी चाहिये| सरीन ने कहा इस मामले से जालंधर बिजली विभाग के प्रमुख चीफ इंजीनियर दविंदर सिंह जी को अवगत करवा दिया गया है जिन्होंने आश्वासन दिया है की इस मामले को तुरंत ईस्ट डिवीज़न के एक्सईएन जसपाल सिंह देखकर जनता को असुविधा न हो उसके लिए कार्रवाई करेंगे|

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …