पंजाब(ब्यूरो):पंजाबी जगत के मशहूर सिंगर और ऐक्टर गुरदास मान ने कल एक नया गाना लॉन्च किया है, जो आपको आज के हालात पर सिर्फ तरस खाने को मजबूर ही नहीं करेगा बल्कि यह पूरा विडियो देखकर आपकी आंखों से आंसू बह निकलेंगे।
इस विडियो में दिखाया गया है कि देश की आजादी के लिए शहीद हुए भगत सिंह को गुरदास उनके बाल्यावस्था के रूप में आज की दुनिया में वापस लेकर आते हैं और उन्हें देश में अब के हालात से रूबरू कराते हैं। वह इन नन्हे भगत सिंह को बताते हैं कि देश को अंग्रेजों से आजादी तो मिल जाएगी, लेकिन इसके बाद जो होगा वह बेहद दुखद है।
यहां तक कि वह छोटे भगत सिंह से भी यह भी कहते हैं कि वह आगे की कहानी देखकर अपना इरादा नहीं बदलेंगे और वह नन्हा बालक यकीन दिलाता है कि शहीद भगत सिंह अपनी कहानी कभी नहीं बदल सकते। इसके बाद वह भगत सिंह को इस दुनिया में लेकर आते हैं।
वह दिखाते हैं कि किस तरह यहां मार-काट, छेड़छाड़ और नशे की गिरफ्त में लोग तल्लीन हैं। कोई किसी का खून कर रहा है, तो कोई किसी पर एसिड फेंक रहा और कोई नशे की दवा ले रहा। यहां तक कि एक मां के लिए अब उसकी प्राथमिता बच्चा नहीं रहा, बल्कि अपने बच्चे के सामने ही वह पार्टी में ड्रिंक्स और सिगरेट ले रही और बच्चा दवाई खा रहा।
वह बता रहे हैं कि यह तूफान अब इतना बड़ा हो गया है कि रंगला पंजाब अब काला पड़ चुका है। अब बच्चे खेलने और एक्सरसाइज़ के लिए मैदान में नहीं जाते, इसलिए अब गिने-चुने ही खिलाड़ी रह गए हैं। घर में बाप की मौत हुई है और बेटा नशे में डूबा है, जिसके बाद अर्थी बेटी उठाती है। ये सारी चीजें देखकर नन्हा भगत सिंह रो पढ़ते है और आखिरकार अपने नाम के आगे लिखा शहीद मिटा देता है। फिर गुरदास मान उन्हें इशारे में याद दिलाते हैं, कि उन्होंने कहा था कि आज के हालात देखकर वह अपनी कहानी नहीं बदलेंगे।