मुंगेर : (पीयुष प्रियदर्शी) :-मुंगेर जिले के हवेली खड़गपुर में छात्रों से अबैध तरीके से एडमिट कार्ड निर्गत करने के नाम पर दरियापुर कर्पूरी जननायक महाविद्यालय में शनिवार को वसुली के विरोध में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने हंगामा किया .
वही विधालय प्रबंधन की ओर से दिलीप कुमार ने अतिरिक्त राशि की वसूली किए जाने से इनकार किया.
विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व एबीवीपी के नगर मंत्री सौरभ सिंघानिया कर रहे थे.
उन्होंने बताया कि दो दिन पूर्वही संगठन को सूचना मिली थी कि एडमिट कार्ड देने के नाम पर दरियापुर कर्पूरी जननायक महाविद्यालय में अबैध वसुली की जा रही है.
गुरुवार को जब एबीवीपी के सदस्य महाविद्यालय पहुंचे, तो महाविद्यालय प्रबंधन की ओर से दिलीप कुमार ने आश्वस्त किया था कि कोई अतिरिक्त राशि नहीँ वसूली जाएगी किन्तु शनिवार को पुनः सूचना मिली कि एडमिट कार्ड के लिए अतिरिक्त राशि की मांग की जा रही है.
उन्होंने बताया कि हंगामा करने पर छात्रों से वसूली गई अतिरिक्त राशि वापस कराई गई.
इस मौके पर दीपक यादव, आयुष यादव, रुपेश कुमार सिंह, रवि सेन, कन्हैया, विक्की, आसुतोष, विभाष, शत्रुधन, धनराज, राजीव सिंह सहित अन्य सदस्य थे.