लखनऊ : काम बोलता है इसी स्लोगन के साथ समाजवादी पार्टी यू पी में अपने साख की चुनावी लड़ाई लड़ रही है और इसी स्लोगन को विरोधोयों में अपने निशाने पर भी रखा है। एक और प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जनता के बीच जा कर समाजवादी योजनाओं का जाप कर रहे है तो वाही दूसरी तरफ विरोधी इसको कारनामो का खेल बता रहे है।
इसी काम बोलता है कि स्लोगन पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अखिलेश सरकार को आड़े हाथ लिया है मोदी जी ने अपनी चुनावी जन सभाओं में काम बोलता है को नाकाम साबित करने का भरपूर प्रयास भी किया है।
लखीमपुर में मोदी जी के हमलों पर अखिलेश ने भी अपना रुख साफ़ करते हुए ये कहा कि जो काम उनकी सरकार में जिस गति से हुए है वो किसी सरकार ने नहीं किये है मेट्रो की बात पर उनका कहना था कि दिल्ली से ऐन ओ सी ले आइये फिर दोनों मेट्रो में घूमेंगे। वहीँ मेदांता अस्पताल को लेकर उन्होंने का की भाजपा का बीपी बढ़ना स्वाभाविक है क्योंकि उनकी सरकार प्रदेश में बहुमत लाने वाली है।
यहाँ गौर करने वाली बात ये है कि अखिलेश ने मोदी जी के सवालों पर जवाब तो दिए पर उनके जवाब में विशवास की कमी दिखाई दे रही थी अब देखना ये होगा कि क्या प्रदेश की जनता उनके जवाब से सहमत होगी या मोदी के आरोपों पर संजीदगी से विचार करेगी।