Breaking News

बिहार :: किऊल स्टेशन बनेगा वाई-फाई जोन

 

लखीसराय—- किउल स्टेशन पर जल्द ही यात्रियों को मुफ्त वाई फाई सुविधा मिलेगी। रेलवे द्वारा इसकी शुरुआती प्रक्रिया शुरू कर दी गई है।
शुक्रवार को रेल टेल कंपनी द्वारा वाई फाई शुरू करने के पूर्व स्टेशन का सर्वे किया गया। सर्वे रिपोर्ट रेल मंत्रालय को भेजी जाएगी। स्वीकृति मिलते ही किऊल स्टेशन पर वाई फाई लगाने का काम शुरू किया जाएगा।
किऊल पूर्व बिहार का लाइफ लाइन जंक्शन है और ए श्रेणी के स्टेशन में शुमार है। रेलवे ने ऐसे सभी स्टेशनों पर वाई फाई की सुविधा से लैश करने की घोषणा कर रखी है। उम्मीद है कि जल्द ही किऊल स्टेशन मुफ्त वाई फाई जोन बन जाएगा।
सीनियर सेक्शन इंजीनियर दूद संचार निलेश कुमार ने बताया कि वाई फाई शुरू करने के लिए रेल टेल कंपनी द्वारा शुक्रवार को स्टेशन का सर्वे किया गया। स्टेशन के किस हिस्से में टावर लगेगा। इसका रेडियस कितनी दूरी की होगी। इसका सर्वे किया गया है। स्वीकृति मिलनेके साथ ही काम शुरू होगा। स्टेशन पर आने वाले यात्री मुफ्त वाई फाई की सुविधा का लाभ ले सकेंगे।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …