Breaking News

बिहार :: ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक की हत्या के विरोध में अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ का आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन

बेगूसराय : पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अराजपत्रित कर्मचारी महासंघ बेगूसराय के तत्वावधान में बरौनी प्रखंड के ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक कुंदन कुमार की हत्या के विरोध में आक्रोशपूर्ण जुलूस निकाला गया। जुलूस में शािमल कर्मचारी बैनर, झंडा एवं मांगों से संबंधित तख्ती लिए हुए सरकार एवं जिला प्रशासन के खिलाफ एवं अपनी मांगों के समर्थन में नारा लगा रहे थे एवं गुस्से एवं आक्रोश का इजहार कर रहे थे। जुलूस कर्मचारी भवन से चलकर शहर के विभिन्न मांर्गों में भ्रमण किया। जुलूस पुलिस अधीक्षक कार्यालय एवं समाहरणालय पहुंचकर प्रदर्शन किया। प्रदर्शन सभा की अध्यक्षता जिला अध्यक्ष अजय कुमार सिंह ने किया। प्रदर्शन सभा को संबोधित करते हुए महामंत्री शशिकांत राय ने कहा कि आवास पर्यवेक्षक कुंदन कुमार की हत्या के चार दिन बाद भी अपराधियों पर किसी प्रकार का कार्रवाई नहीं होने पर रोष एवं क्षोभ प्रकट किया तथा कहा कि वर्तमान नीतीश सरकार में अपराधी घटना यथा हत्या, लूट, राहजनी जैसी घटनाएं लगातार बढ़ती जा रही है। अपराधी बेलगाम छुट्टा घुम रहा है प्रशासन नाम की कोई चीज नहीं रह गयी है। सरकार द्वारा सुशासन का खोखला दावा किया जा रहा है। आए दिन सरकारी कर्मियों के भी साथ मारपीट, गाली गलौज, लूट एवं हत्या जैसी घटनाएं घट रही है। पुलिस प्रशासन एवं जिला प्रशासन मूकदर्शक हो गयी है। इस परिस्थिति में सरकारी कार्यों का निर्वहन करना काफी कठिन हो गई है। श्री राय ने कहा कि यदि अविलंब कार्रवाई नहीं की जाती है तो इस आंदोलन को राज्य स्तर पर भी किया जायेगा। श्री राय ने जिला प्रशासन से विधि व्यवस्था दुरूस्त कर अमन चैन बहाल करने की मांग की। श्री राय ने ग्रामीण आवास पर्यवेक्षक कुंदन कुमार के हत्यारे का अविलंब गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की मांग की तथा उनके परिजन को बीस लाख रूपया मुआवजा एवं एक सदस्य को सरकारी नौकरी तथा कर्मियों की समुचित सुरक्षा बहाल करने की मांग की। प्रदर्शन सभा को प्रभारी जिला मंत्री मुरारी, महामंत्री शशिकांत राय, मोहन मुरारी, रामदेव साहू, श्यामनंदन ठाकुर, रामप्रवेश सिंह, राजनंदन चैधरी, सिद्धार्थ शंकर शर्मा, आशा, शंकर मोची, रामदास ठाकुर, जितेन्द्र कुमार राय, सुधीर कुमार गांधी, राजीव कुमार अम्बष्ट, गोपी पासवान, रामप्रकाश चैधरी, चन्द्रदेव सिंह, मथुरा ठाकुर, सिकंदर कुमार, राजीव रंजन, गौतम कुमार, संजीव कुमार, रेणु कुमारी सहित दर्जनों नेताओं एवं कर्मियों ने संबोधित किया। महासंघ का सात सदस्यीय शिष्टमंडल पुलिस अधीक्षक एवं जिला पदाधिकारी को मांगों से संबंधित ज्ञापन सौंपा।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *