निःशुल्क स्वास्थ कैम्प का हुआ आयोजन
कुश बाजपेई
बीकेटी/लखनऊ। शुक्रवार को लखनऊ के बक्सी तलाब क्षेत्र मे इटौजा के पास मातेश्वरी इंटर कॉलेज मे जन ज्योति निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाया गया ।
कुशल तथा अनुभवी डाक्टरो से सजी हुई टीम ने स्कूल प्रांगण मे उपस्थित अभिभावको के साथ समस्त छात्र एवम छात्राओं का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया ।
मेडिसिन के विशेषज्ञ डॉक्टर साहब ने बताया कि स्वास्थ्य सुझाव ही नौनिहाल बच्चों के भविष्य को संवारने की अच्छी औषधि है ।
कैम्प मे नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर के द्वारा सभी बच्चो की तथा अभिभावको की आँखो की जांच तथा दवा दी गई दन्त रोग के डाक्टर ने दातों की जांच दवा तथा सम्बंधित परामर्श दिये
मातेश्वरी इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल श्री विमल तिवारी जी के विषेश अनुरोध पर कैम्प मे पहुँची जन ज्योति सेवा समिति की लेडीज डाक्टर ने बालिकाओं को उचित सलाह तथा जरूरत मंद को दवा दी
कैम्प का निरछण करने पहुँचे जन ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक यादव जी ने बच्चो का उत्साह बढाते हुए बच्चो के उज्ज्वल भविष्य को संवारने के लिए अपना अमूल्य योगदान देने का भरोसा दिया ।
जन ज्योति सेवा समिति के अध्यक्ष श्री अभिषेक यादव जी के द्वारा जन हित के लिए किये जा रहे कार्य की सराहना स्कूल प्रबंधक ने की और भविष्य मे अपना हर प्रकार का योगदान जन ज्योति सेवा समिति परिवार मे देने की बात की ।