दरभंगा : प्रभारी सीजेएम जावेद आलम की अदालत ने न्यायालय द्वारा प्रतिवेदन की मांग पर कोर्ट में प्रतिवेदन नहीं भेजे जाने को लेकर जिला पदाधिकारी दरभंगा को कारणपृच्छा जारी किया है।
- पल्स पोलियो अभियान 21 तक, एक भी बच्चा छूटे नहीं – सिविल सर्जन दरभंगा
- दरभंगा AIIMS भूमि अधिग्रहण मामले में नहीं दिया नोटिस, मुआवजा भी नहीं मिला
- शोभन बाईपास में एम्स निर्माण सीएम नीतीश की दुरगामी सोच – राजेश्वर राणा
- इंस्पिरेशन इम्पैक्ट अवार्ड से सम्मानित हुए एसआई अनूप मिश्रा अपूर्व
- राजेश्वर राणा ने घायल बाज का किया रेस्क्यू, प्राथमिक उपचार के बाद वन विभाग को सौंपा
अदालत ने सिमरी थानाकांड सं.238/19 में जप्त जेसीबी के संबंध में 2 मार्च को प्रतिवेदन की मांग किया था। नहीं मिलने पर पुन: 13 मार्च को स्मारित किया।
इसके बाद भी जिला पदाधिकारी ने प्रतिवेदन नहीं भेजा है। इसके कारण जप्त वाहन के मामले की सुनवाई लंबित है। कोर्ट ने नोटिस में 22 मार्च तक आवश्यक रुप से प्रतिवेदन समर्पित करने अन्यथा यह मानने कि इस संबंध में आपको प्रतिवेदन नहीं देना है, अंकित किया है।