Breaking News

उ०प्र० :: मर्दानी ने तोड़ा दम, पुलिस मुकदर्शक!

tramaलखनऊ  राज प्रताप सिंह (उ०प्र०) – राजधानी के महानगर थानाक्षेत्र मे बदमाशों से लोहा लेने वाली बहादुर महिला की ट्रामा सेंटर मे मौत हो गयी । विदित हो बीते 6 फरवरी की शाम महानगर के क्लासिक चौराहे के समीप बदमाशों से लोहा लेते वक़्त लखनऊ की मर्दानी बुरी तरह घायल हो गयी थी, जिनका ट्रामा सेंटर मे इलाज़ चल रहा था । 12 फरवरी देर रात मर्दानी जिंदगी की जंग हार गयी । वहीं पुलिस इस पूरे प्रकरण मे बदमशों से कोसों दूर है, पुलिस पर आरोप है की पुलिस ने बदमाशों की धर पकड़ की कोशिश तक नहीं की। पुलिस ने आस पास लगे सीसीटीवी कैमरे की फूटेज चेक करने की जहमत तक नहीं उठाई जिसके वजह से बदमाश पुलिस की पकड़ से दूर है
क्या था पूरा मामला ?
बीते 6 फरवरी की शाम आशा चौहान (59) पत्नी मुन्नाधारी चौहान निवासिनी 8/391 विकास नगर लखनऊ , अपनी बेटी रूपाशी चौहान के साथ स्कूटी से एक समारोह मे सम्मिलित होने महानगर स्थित कुंती कन्हैया कुटीर जा रही थी।  स्कूटी रूपाशी चौहान चला रही थी, दोनों महानगर स्थित क्लासिक चौराहे पहुँचे थे तभी बाइक सवार दो बदमाश आशा से उनका पर्स छिनने की कोशिश करने लगे, आशा चौहान मर्दानी का परिचय देते हुये बदमशों से भीड गयी। इस दौरान आशा देवी बुरी तरह घायल हो गयी व बेटी रूपाशी चौहान भी चोटिल हो गयी। सूचना पर पहुंची पुलिस मुकदर्शक बनी रही, मौके पर पहुँचे परिजन आशा को अपने निजी वाहन से ट्रामा सेंटर पहुंचाए। जहां इलाज़ के दौरान 12 फरवरी की रात आशा ने दम तोड़ दिया ।
पुलिस पर गंभीर आरोप।
महानगर पुलिस राजधानी की सबसे सुस्त पुलिस साबित हो रही है। महानगर पुलिस बीते दिनों महानगर थानाक्षेत्र से हुये एक करोड़ लूट का खुलासा करने से कोसों दूर है वहीं इस प्रकरण मे भी पुलिस सीसीटीवी फूटेज तक नहीं खंघाली ना ही बदमाशों का पता लगाने की कोशिश की है। पुलिस पर यह भी आरोप है की बुरी तरह घायल मर्दानी  सड़क पर घंटो तड़पती रही पुलिस मुकदर्शक बनी रही। पुलिस घायल को ट्रामा सेंटर भी नहीं पहुंचाई ।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …