Breaking News

बिहार :: नये राशन कार्ड हेतु आरटीपीएस काउन्टर पर दें आवेदन, बिचौलियों से सावधान !

PicsArt_02-19-02.21.50-640x640दरभंगा : नये राशन कार्ड हेतु आवेदन जमा करने हेतु कोई अंतिम तिथि निर्धारित नहीं की गई है। नये राशन कार्ड हेतु सिर्फ महिलाएँ हीआरटीपीएस काउन्टर पर आवेदन – पत्र प्रत्येक दिन सुबह 10.30 बजे से अपराह्न 3 बजे तक जमा कर सकती है। यह एक स्थायी व्यवस्था है। बिचौलियों द्वारा फैलाए गए अफवाह से बचने की सलाह दरभंगा सदर के अनुमण्डल पदाधिकारी डॉ0 गजेन्द्र प्रसाद सिंह ने दी है। जिनके परिवार में पहले से पीएचएच कार्ड है, वे आवेदन नहीं कर सकते हैं। चूँकि आवेदन पत्र प्रत्येक दिन लिया जायेगा अतएव अनावश्यक कतार में खड़ा नहीं रहने की सलाह अनुमण्डल पदाधिकारी ने दी है।आवेदन पत्र के जाँच के क्रम में अगर किसी सदस्य के नाम से पूर्व राशन कार्ड निर्गत होगा तो उसका आवेदन पत्र रद्द कर दिया जाएगा।

राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2013 के आलोक में पात्र परिवार की श्रेणी में वैसे परिवार के लोगों को नहीं रखने का निर्णय लिया गया है,जिनके पास ग्रामीण क्षेत्र में मोटर चालित तिपहिया/चार पहियों वाले वाहन, मशीन चालित तीन/चार पहियों वाले
कृषि उपकरण, सरकारी सेवक वाले किसी सदस्य का परिवार, सरकार में पंजीकृत, गैर-कृषि उद्योग वाले परिवार, परिवार का कोई भी सदस्य 10 हजार रूपये प्रति माह से अधिक कमाता है अथवा आयकर अदा करता है, व्यवसायिक कर अदा करता है, सभी कमरों में पक्की दिवारों और छत के साथ तीन अथवा अधिक कमरे, कम से कम एक
सिंचाई उपकरण के साथ 2.5 एकड़ अथवा इससे अधिक सिंचित भूमि है, दो अथवा उससे
अधिक फसल के मौसम के लिए 5 एकड़ अथवा इसके सिंचित भूमि है एवं कम से कम एक सिंचाई उपकरण के साथ कम से कम 7.5 एकड़ अथवा इससे अधिक भूमि है वैसे ही शहरी क्षेत्र में वैसे परिवार जिनके पास तीन कमरे या उससे अधिक (पक्का) कंक्रीट छतयुक्त मकान हो अथवा दो पहिया वाहन, रेफ्रीजरेटर, वाशिंग मशीन, चार पहिया वाहन या एयर कंडीशनर हो उनको इस योजना का लाभ नही मिलेंगा।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …