Breaking News

बिहार : 25 परीक्षा केन्द्र पर होगी बिहार राज्य चयन आयोग इंटर स्तरीय परीक्षा।

BSSC-Previous-Year-Question-Papersदरभंगा : बिहार राज्य चयन आयोग, पटना द्वारा प्रथम इन्टर स्तरीय संयुक्त (प्रारम्भिक) प्रतियोगिता परीक्षा – 2014 दिनांक 29 जनवरी 2017 (रविवार) को पूर्वाह्न 11:00 बजे से 01:15 बजे तक दरभंगा जिला के नगर क्षेत्र स्थित कुल 25 परीक्षा केन्द्र पर होगी। उक्त परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक सम्पन्न कराने के लिए जिला पदाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह व वरीय पुलिस अधीक्षक सत्यवीर सिंह द्वारा जिला संयुक्त आदेश निर्गत कर दिया गया है। परीक्षा सम्पन्न कराने हेतु आयोग द्वारा जिलाधिकारी डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह को परीक्षा का को-आॅर्डिनेटर बनाया गया है।

उक्त परीक्षा में विवेकानन्द झा, उप विकास आयुक्त-सह- प्रभारी अपर समाहत्र्ता, दरभंगा (मो0 – 9431818365/9473191318) नोडल पदाधिकारी पदाधिकारी, रमेश चन्द्र चैधरी वरीय उप समाहत्र्ता (मो0 – 9431832769), सहायक नोडल पदाधिकारी – 1 एवं श्रीमति पूजा कुमारी, प्रभारी आई0टी0 मैनेजर (मो0 – 8987276228), सहायक नोडल पदाधिकारी – 2 है। वे आयोग के निदेशालोक में परीक्षा को स्वच्छ, शांतिपूर्ण एवं सफलतापूर्वक संचालन कराने हेतु सभी आवश्यक कार्रवाई करना सुनिश्चित करेंगे।

अनुमण्डल पदाधिकारी सदर को परीक्षा तिथि 29.01.2017 को शांति-व्यवस्था बनाये रखने हेतु सभी परीक्षा केन्द्र के आस-पास 500 गज की परिधि में दं0प्र0सं0 की धारा – 144 के तहत निषेधाज्ञा जारी करने का निदेश जिला पदाधिकारी द्वारा दिया गया। परीक्षा के सफल संचालन हेतु कुल 25 परीक्षा केन्द्रों को कुल 09 जोन में बाँटा गया है। इसमें गश्ती दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गई है। सभी केन्द्रों पर आॅब्जर्वर की भी प्रतिनियुक्ति की गई है। परीक्षा केन्द्र पर स्टैटिक दण्डाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी को प्रतिनियुक्त किया गया है। बिहार कर्मचारी चयन के निदेशानुसार प्रत्येक परीक्षा केन्द्र पर वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है। परीक्षा केन्द्र पर कदाचार विहीन एवं विधिवत् सुचारू संचालन हेतु 06 उड़न दस्ता दल का गठन पुलिस पदाधिकारी एवं सशस्त्र बल के साथ किया गया है। परीक्षा केन्द्रों के ईद-गिर्द फोटो स्टेट दूकान पर भी कड़ी निगरानी रखी जाएगी। संदेहास्पद गति-विधि एवं कदाचारिता कार्य में लिप्त पाये जाने पर उनके विरूद्ध आवश्यक कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी। 29.01.2017 को 08:00 बजे पूर्वाह्न से 02:00 बजे अपराह्न तक गोपनीय प्रशाखा में नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है, जिसके प्रभार में रवीन्द्र कुमार दिवाकर, वरीय उप समाहत्र्ता-सह- विशेष कार्य पदाधिकारी(मो0 – 9431818556) रहेंगे।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …