Breaking News

बिहार : भाई ने मोबाइल तोड़ा तो बहन ने फंदा लगाकर जान दी

लखीसराय : भाई और बहन के बीच शनिवार रात मोबाइल को लेकर पहले बहस हुई, फिर झगड़ा हुआ। गुस्से में भाई ने मोबाइल पटककर तोड़ दिया तो रविवार सुबह बहन ने फंदा लगाकर जान दे दी। घटना रामगढ़ गांव की है। एसडीपीओ   ने रामगढ़ थानाध्यक्ष के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर पूछताछ की। फिलहाल, यूडी केस दर्ज किया गया है। रामगढ़ के मुन्ना साव की 16 साल की बेटी किरण कुमारी हाईस्कूल की छात्रा थी। मुन्ना साव रामगढ़ चौक पर ही एक छोटी-सी गुमटी में दुकान चलाता है। पुलिस ने बताया कि भाई से झगड़े के बाद किरण ने पंखे में दुपट्टे का फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। वहीं, ग्रामीणों का कहना है कि तीन दिन पहले ही घर में नया मोबाइल आया था। शनिवार रात मोबाइल चलाने को लेकर भाई से झगड़ा हो गया और भाई ने मोबाइल पटककर तोड़ दिया। इसे लेकर किरण रातभर गुस्से और हताशा में रही। अगली सुबह उसने खुदकुशी कर ली। कोट्स प्राथमिक जांच में पारिवारिक विवाद में आत्महत्या का मामला सामने आया है। भाई-बहन के बीच मोबाइल को लेकर शनिवार रात झगड़ा हुआ था। यूडी केस दर्ज किया गया है, लेकिन पुलिस पूरे मामले की तहकीकात करने में लगी है।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …