Breaking News

बिहार : भारत में लोकतंत्र सर्वाधिक मजबूत स्थिति में है: जिलाधिकारी !

16265299_1889998181235265_6784944030985431617_nदरभंगा: राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर बाबा साहेब डाॅ0 भीमराव अम्बेदकर सभागार में ‘‘ राष्ट्रीय मतदाता दिवस – 2017 ’’ जिला स्तरीय समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि डाॅ0 चन्द्रशेखर सिंह, जिला पदाधिकारी -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी के द्वारा दीप प्रज्जवलित कर किया गया। कार्यक्रम के शुरूआत में वरीय उप समाहत्र्ता-सह- विशेष कार्य पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार दिवाकर ने मतदाता एवं मतदान के संबंध में मनमोहक गीत प्रस्तुत करते हुए स्वागत भाषण दिया। तत्पश्चात् भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त के संदेश का वाचन प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस के बारे में विस्तार से बताया। जिला पदाधिकारी -सह- जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने अपने उद्बोधन में दरभंगा जिला के बारे में बताया कि कुल – दस विधान सभा निर्वाचन क्षेत्र दरभंगा जिला में पड़ता है। मतदान केन्द्रों की कुल संख्या – 02 हजार 364 है एवं मतदान केन्द्र भवनों की संख्या – 01 हजार 659 है। 10 जनवरी 2017 के आधार पर पुरूष मतदाताओं की संख्या – 13 लाख 81 हजार 48 है, महिला मतदाताओं की संख्या – 12 लाख 15 हजार 99 है एवं अन्य में 39 है। 2011 के जनगणना के अनुसार जिला में पुरूषों की संख्या – 22 लाख 88 हजार 749 है एवं महिलाओं की संख्या – 20 लाख 77 हजार 823 है। जनगणना के आधार पर लिंग अनुपात 911 है। प्रारूप निर्वाचक सूची में लिंग अनुपात 879 था, जो अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक सूची में लिंग अनुपात 880 हो गया है। प्रारूप निर्वाचक सूची में 18 से 19 वर्ष आयु समूह के निर्वाचकों का कुल संख्या 5870 था, जो अंतिम रूप से प्रकाशित निर्वाचक सूची में 19 हजार 903 हो गया है। जिले के सभी मतदाताओं को मतदाता फोटो पहचान पत्र उपलब्ध करावा दिया गया है। जिला पदाधिकारी ने बताया कि विश्व का पहला लोकतंत्र वैशाली से ही शुरू हुआ और आज के विश्व में सबसे अच्छी शासन प्रणाली लोकतांत्रिक व्यवस्था को ही माना गया है। भारत में लोकतंत्र सर्वाधिक मजबूत स्थिति में है एवं दिनों-दिन मजबूत होता जा रहा है। हमारे देश के मतदाता समझदारी से बगैर किसी दवाब मे आये अपने मत का प्रयोग निर्वाचन के दौरान करते है। अंत में उन्होंने उप निर्वाचन पदाधिकारी को शानदार कार्यक्रम के लिए बधाई भी दिया। सभी उपस्थित नागरिकों को मुख्य अतिथि के द्वारा शपथ दिलाया गया। कार्यक्रम में उपस्थित सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के अध्यक्ष एवं सचिव के तरफ से शैलेन्द्र मोहन झा ने सम्बोधित करते हुए मतदाता जागरूकता एवं अन्य मतदान से संबंधित कार्यों में सभी आवश्यक सहयोग देने का आश्वासन दिया। मो0 अतहर, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, बेनीपुर-सह- निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी-81 अलीनगर को निर्वाचक सूची में निर्वाचको ंका लिंगानुपात 911 करने के लिए प्रशस्ति पत्र भी दिया।

उक्त अवसर पर पंचायत निर्वाचन कार्य में उत्कृष्ट सहयोग हेतु उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, भूमि सुधार उप समाहत्र्ता, सदर प्रिय रंजन राजू, जिला सूचना एवं जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, जिला कोषागार पदाधिकारी, जिला भविष्य निधि पदाधिकारी, आई0टी0 मैनेजर श्रीमति पूजा कुमारी को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। सभी विधान सभा क्षेत्र से 05-05 उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी0एल0ओ0 को भी प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। नवपंजीकृत निर्वाचकों के बीच मतदाता पहचान पत्र का वितरण किया गया। कार्यक्रम के अंत में डीआरडीए निदेशक नरेश झा के द्वारा धन्यवाद ज्ञापन किया गया।
उक्त कार्यक्रम में डीआरडीए निदेशक नरेश झा, उप मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी मोदनारायण झा, डीसीएलआर बेनीपुर एवं सदर, उत्पाद अधीक्षक दिनबंधु, विशेष कार्य पदाधिकारी रवीन्द्र कुमार दिवाकर, उप निर्वाचन पदाधिकारी संजय कुमार मिश्र, जिला जन सम्पर्क पदाधिकारी कन्हैया कुमार, सभी बीएलओ व अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारीगण उपस्थित थे।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …