Breaking News

बिहार :: कुख्यात अपराधी चंदन सिंह हथियार के साथ गिरफ्तार।

news 1 photo ssp press confrenceदरभंगा : वरीय पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर विशेष छापामारी एवं समकालीन अभियान चलाया जा रहा था। अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी के नेतृत्व में कुख्यात अपराधी चंदन सिंह पिता- भोला शंकर सिंह को सदर थाना के छिपलिया मुहल्ला से हथियार और दर्जनों गोलियों के साथ गिरफ्तार किया गया। एएसपी दिलनवाज अहमद ने प्रेसवार्ता कर विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि अभियुक्त चंदन सिंह ग्राम हथौड़ी, हायाघाट का निवासी है, यह काफी कुख्यात अपराधी है और जेल में बंद अमित उर्फ सलमान का सहयोगी रहा है तथा पूर्व में दारोगा संतोष कुमार पर गोली चलाने, समस्तीपुर में पैन्थर बीर बहादुर सिंह पर गोली चलाने एवं बजरंगी मर्डर केस समेत दर्जनों मामलों में आरोपित रहा है। अपराधी के पास से एक पिस्तौल 7.63 बोर का, दो मैगजीन, 12 कारतूस, 4 मोबाईल, सिमकार्ड व पासबुक एटीएम कार्ड आदि बरामद किया गया है। आरोपी चंदन सिंह पर हाल के दिनों में गांव के ही एक महिला द्वारा बलात्कार का कांड हायाघाट थाना कांड सं० 76/16 दर्ज कराया गया था। जिसमें यह फरार था तथा उस कांड में गवाह संतोष सिंह की भी इसके द्वारा पिटाई की गई थी। जिसके संबंध में बहादुरपुर थाना में कांड सं० 437/16 धारा- 341/342/323/504/384/379/506/34 भा०द०वि० अंकित है। गिरफ्तार चंदन सिंह के निशानदेही पर शराब बेचने के मामले में इनकी एक अन्य सहयोगी गुड्डू कुमार उर्फ गुड्डू कामत पिता- फगनू कामती की गिरफ्तारी की गई है जो पूर्व में न्यायालय परिसर में मारपीट के मामले में फरार चल रहा था तथा जिसके संबंध में लहेरियासराय थाना कांड सं० 581/16, दिनांक 01.12.2016 धारा- 115/341/467/468/506/34 भा०द०वि० अंकित है।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …