Breaking News

बिहार ने रचा इतिहास, मानव श्रृंखला में उमड़ा जनसैलाब

PicsArt_01-21-02.41.28-300x200पटना : बिहार में जारी पूर्ण शराबबंदी के समर्थन के लिये अब तक की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनायी गई.03 हजार 7 किलोमीटर प्रमुख रूट और 08 हजार 285 किलोमीटर उप मार्ग कुल मिलाकर 11292 किमी में 02 करोड़ लोगों ने भाग लेकर राज्यव्यापी विश्व की सबसे बड़ी मानव श्रृंखला बनाई.

राज्य सरकार ने इसे रिकॉर्ड बताते हुए राज्य में 11 हजार 292 किलोमीटर लंबी मानव श्रृंखला बनाने का दावा किया. मानव श्रृंखला में शामिल होने के लिये पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार के साथ-साथ राजद प्रमुख लालू यादव भी पहुंचे.

इस दौरान सीएम ने कहा किशराब पीने से सेहत खराब होती है. शराब के खिलाफ हमलोग आज एकजुट होकर खड़े होने आए हैं. इससे पूरे देश में मैसेज जाएगा।’

राजधानी पटना समेत राज्य के सभी जिलों में लगभग दो करोड़ लोगों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया जो कि एक विश्व रिकॉर्ड होगा.मानव श्रृंखला की पांच सेटेलाइट से फोटोग्राफी की गई साथ ही हेलीकॉप्टर और हवाई जहाज से वीडियोग्राफी करायी गई.सभी जिलों में एक-एक ड्रोन भेज गए .

सरकार की तरफ से शुक्रवार को ही सारी तैयारियां पूरी कर ली गईं थी. आयोजन को लेकर सभी जिलो के जिलाधिकारियों और पुलिस अधीक्षकों से बात कर सभी निर्देशों का पालन सुनिश्चत करने को कहा गया था. राजनीतिक दलों की बात करें तो जदयू, राजद, कांग्रेस, भाजपा और लोजपा के नेता और कार्यकर्ता भी इसमें शिरकत किये.

avanueमानव श्रृंखला के कार्यक्रम में कोर्ट के हस्तक्षेप के बाद  सभी आपातकालीन सेवाएं बहाल रहे. एम्बुलेंस, सरकारी वाहन, सुरक्षा में लगे कर्मियों के वाहनों को कहीं रोका नहीं गया.

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …