इलेक्ट्रिक बस चलाने की तैयारी तेज, परीक्षण में पास
-सिटी ट्रांसपोर्ट लखनऊ सहित प्रदेश के सात महानगरों में 520 बसें चलेंगी
-33 सीटर बस में 20 यात्री खड़े होकर भी कर सकेंगे सफर
लखनऊ (उमेश सैनी)। राजधानी में प्रदूषण मुक्त इलेक्ट्रिक सिटी बस चलाने की तैयारी शुरू हो गई है। इसी सिलसिले में परिवहन निगम की एक टीम कर्नाटक में बस का सफल परीक्षण करके शनिवार को लौटे है। जहां इलेक्ट्रिक बस की चेचिस और बस बॉडी का सफल परीक्षण रिपोर्ट नगरीय परिवहन विभाग को सौंपा है। मजबूत बस बॉडी बनाने के संबंध में टेक्निकल टीम ने लोहे की क्वालिटी का परीक्षण करते हुए कार्यदायी संस्था को कई दिशा निर्देश दिए।
इलेक्ट्रिक सिटी बस की चेचिस परीक्षण में पास होने के बाद 15 से 20 दिन में ट्रायल के लिए राजधानी की दो मुख्य सड़कों पर उतारने की तैयारी है। जहां यात्रियों को बैठाकर बस का ट्रायल लिया जाएगा। इसके लिए यात्रियों को किराया देना होगा। परिवहन निगम के एक अधिकारी ने बताया कि लखनऊ में प्रदूषण रहित सौ इलेक्ट्रिक सिटी बस बसें चलेंगी जोकि वातानुकूलित होगी।
यातायात जागरूकता अभियान को इटौंजा इंस्पेक्टर ने दिखाई हरी झण्डी | स्वर्णिम टाईम्स
33 सीटर बस में 20 से ज्यादा यात्री खड़े होकर भी आसानी से सफर कर सकेगे। नए साल में मिलेगा तोहफा नगरीय परिवहन निदेशालय के संयुक्त निदेशक अजीत सिंह बताते है कि कर्नाटक से इलेक्ट्रिक बस का सफल परीक्षण हो गया है। ऐसे में आम जनता को प्रदूषण मुक्त नए साल से इलेक्ट्रिक सिटी बस में सफर करने का मौका मिलना तय है।