लखनऊ,ब्यूरो:राज प्रताप सिंह
लखनऊ के थाना बख्शी का तालाब में पुलिस अपराधों पर अंकुश लगाने में फेल साबित होती दिखाई दे रही है। यहां दबंगों के हौसले इस कदर बुलंद हैं कि वह महिलाओं को लगातार अपना शिकार बनाकर जानलेवा हमला कर रहे हैं और पुलिस पीड़ितों को ही थाने से भगा अपना पलड़ा झाड़ लेने का प्रयाश करती है | जैसे थाना बख्शी का तालाब क्षेत्र के बीकामऊ कला में जानकी अपने परिवार के साथ रहती है। जानकी का आरोप है कि जमीनी विवाद के चलते गांव के ही रहने वाले राजाराम और उनके पुत्र कमलेश एवं अभिषेक ने जानकी की पुत्री रेशमा पर जानलेवा हमला कर दिया। आरोप है कि दबंगों ने रेशमा को बेरहमी से पीटा और चाकू से जान लेने की कोशिश की। चाकू रेशमा की दाहिनी बांह को चीरता हुआ निकल गया। घंटो चले हंगामे के बाद हुई चाकूबाजी में महिला लहूलुहान होकर गिर गई। इसकी सूचना परिजनों ने पुलिस को दी लेकिन पुलिस गांव में झांकने तक नहीं आई। आरोप है कि जब पीड़िता तहरीर लेकर थाने गई तो पुलिस ने भगा दिया। पीड़िता का पुलिस पर आरोप है कि पुलिस ने उसका मेडिकल परीक्षण तक नहीं कराया।और जब मिडिया के लोगो ने घटना को सज्ञान लिया तो बख्शी का तालाब की पुलिस हरकत मे आई और आरोपियों मे से दो लोगो को थाने लेकर आगे की कारवाही की लेकिन सूत्रों की माने तो चंद सिक्को की खनक से पीड़िता से हमला करने वाले लोगो से समझौता करा कर थाने से चलता किया | वही आप को बता दे एसएसपी लखनऊ ने अभी कुछ दिनों पहले थाने के कुछ लोगो के ऊपर खनन के आरोप मे कारवाही की थी लेकिन खाखी है कि सुधारने का नाम नहीं लेती है | यदि चाकू हाथ की जगह कई और लग जाती तो भी पुलिस यही कारवाही करती है।