ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। बहेड़ी:-प्रखण्ड के पघारी स्थित पूर्व पंचायत समिति सदस्य प्रेम माया देवी के निवास स्थान पर सोमवार को पंडित मदन मोहन मालवीय की 156 वी जयंती मानवाधिकार संरक्षण प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष प्रदीप कुमार चौधरी की अध्यक्षता में मनाई गई।इस अवसर पर राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार भावी मतदाता जागरूकता अभियान की आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले छात्र एवं संबंधित उच्च विद्यालय के शिक्षक का समानित किया गया। इस कार्यक्रम को संबोधित करते हुए प्रतिष्ठान के जिलाध्यक्ष श्री चौधरी ने कहा कि ख्याति प्राप्त शिक्षाविद महान स्वतंत्रता सेनानी, उत्कृष्ट राजनीतिक,अद्भुत अधिवक्ता व बनारस हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक के रुप में मालवीय जी ने समाज व राष्ट्र की अभूत पूर्व सेवा की।भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष, इंपीरियल लेजिस्लेटिव काउंसिल के सदस्य के रूप में वे राष्ट्रीय एकता के प्रबल पक्षधर थे।श्री चौधरी ने कहा कि भारतीयों को शिक्षा दिलाने एवं सत्यमेव जयते के नारे को जनसाधारण के बीच लोकप्रिय बनाने में उनकी भूमिका सराहनीय थी।दलितों के मंदिरों में निषेद्य,बाल विवाह,अंधविश्वास, जाति प्रथा,पर्दा प्रथा,संप्रदायिक दुराग्रह जैसी कुप्रथाओ को मिटाने के लिए इन्होंने समूचे देश में आंदोलन चला कर सामाजिक व स्वतंत्रता संग्राम को धारदार बनाया।
इस अवसर पर अधिवक्ता प्रकाश कुमार झा,ललन कुमार,गोपाल जी चौधरी,उदय चंद्र चौधरी,सुरेश कुमार,श्याम सुंदर चौधरी,मनोज कुमार सिंह,राम लगन चौधरी,विष्णु कान्त चौधरी,कैलाश चौधरी,प्रभात कुमार चौधरी, हरिओम कुमार चौधरी,शत्रुधन महतो,संतोष साह,गौरी शंकर चौधरी,बौआजी चौधरी,अमरिष चौधरी,तीरथ यादव,गणेशी पासवान,अमरनाथ राय,जय शंकर झा,सदन या,मो०रजा,चानो देवी सहित कई अन्य लोगों ने मालवीय जी के कार्यो की प्रशंसा करते हुए उनके प्रति श्रद्धांजलि अर्पित की।
इस मौके पर राष्ट्रीय निर्वाचन आयोग द्वारा संभावित मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित जिला स्तरीय क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले उच्च विद्यालय पघारी के 9 वीं कक्षा के छात्र रोशन कुमार व 10 वीं कक्षा के छात्र सचिन कुमार यादव एवं संबंधित विद्यालय के प्रभारी प्रधानाध्यापक सतीश कुमार चौधरी को चादर,पाग, माला पहनाकर सम्मानित करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामना की।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …