लखनऊ,ब्यूरो:राज प्रताप सिंह-
राजधानी में वोटिंग शुरू होते ही ईवीएम मशीन में खराबी की शिकायतें भी मिलने लगी। शहर में आधा दर्जन से अधिक ईवीएम मशीनों में तकनीकी खराबी पायी गयी। इसके कारण वोटिंग प्रभावित हो रही। जिलाधिकारी कौशलराज शर्मा ने सभी खराब ईवीएम मशीनों को जल्द से जल्द बदलवाया।
नगर निकाय चुनाव: यूपी के 25 जिलों में हुआ मतदान
वार्ड नंबर 14 के मतदान केंद्र बरौली में ईवीएम की खराबी के कारण वोटिंग सुबह से सुरु नही हो पाई। मतदाता सुबह सात बजे से ही मतदान करने के लिए लाइनों में लगे रहे। गीता पल्ली वार्ड के भाग संख्या 60 के पायनियर स्कूल में एक घंटे तक ईवीएम मशीन खराब रही। मतदाताओं को वोट डालने में असुविधा हुई।
आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश में नगर निकाय चुनाव के दूसरे चरण का मतदान हुआ। चुनाव के लिए कड़ी सुरक्षा के इंतजाम किए गए थे। 61 हजार से अधिक मतदान कर्मी लगाए गए थे। 25 जिलों में रविवार सुबह साढ़े सात बजे से शाम पांच बजे तक वोट डाले गए। दूसरे चरण में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी, केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह के संसदीय क्षेत्रों और समाजवादी पार्टी (सपा) संस्थापक मुलायम सिंह यादव के पैतृक शहर इटावा समेत 25 जिलों में मतदान सम्पन्न हुए।