जालंधर(राजीव धामी):आज फुटबॉल चौक स्थित शिव सेना बाल ठाकरे के ऑफिस में पंजाब प्रधान श्री योगराज शर्मा जी के निर्देशानुसार की मीटिंग की गई।जिसकी अगवा ही जिला जालंधर के प्रधान रोहित जोशी ने की इस मीटिंग का उद्देश्य यह था कि पुलिस कमिश्नर जी जोगी कुंभकरण की नींद सोए हुए हैं, उन को जगाया जा सके और बताया जा सके कि कमिश्नर साहब आप ने जब से जालंधर शहर की कमान संभाली है तब से जालंधर शहर में लूटपाट और लड़ाई झगड़ो पर अपने ने कंट्रोल खोया गया है।शहर की पौष मार्केट और शहर के बीचोबीच मार्केट में सबसे ज्यादा क्राइम हो रहा है और आप हाथ पर हाथ धरे बैठे हुए हैं।जो लूटपाट की वारदात हो रही है जिससे जालंधर के वासी सदमे में है और उनकी सुरक्षा अब भगवान के भरोसे हैं ना कि कमिश्नर साहब आपके भरोसे। बीते दिनों जालंधर की पॉश मार्केट में महिला का पर्स स्नैचर छीन के ले गए और गुरु तेग बहादुर नगर में महिला की गर्दन पर चाकू रख कर उसके उसके पास से भी परस और अन्य कीमती सामान स्नैचर छीन के ले गए।इस तरह की दर्जनों वारदातें हो गई हैं और हो रही हैं पर कमिश्नर साहब पता नहीं किस तरह का माहौल पैदा होने का इंतजार कर रहे हैं।दिवाली पर हाईकोर्ट के आदेशों की सरेआम धज्जियां उड़ाई गई हैं।क्योंकि जालन्धर कमिश्नर साहब ने कोई भी दिवाली के लिए मास्टर प्लान तैयार नहीं किया था।जिसके चलते पटाखे सारी रात चलते रहे और शहर के दर्जनों जगह पर आग ही आग हो गई और करोड़ों का सामान जलकर राख हो गया।इस सब नुकसान के लिए और शहर में क्राइम को बढ़ावा देने के लिए सिर्फ और सिर्फ पुलिस कमिश्नर साहब ही जिम्मेदार है।और मैं(रोहित जोशी) कमिश्नर साहब जी को यह कहना चाहता हूं कि हमारे शहर की तरह तरफ ध्यान दें मैं कमिश्नर साहब को यह बता देना चाहता हूँ कि आंतकवाद के समय पर शिवसेना बालठाकरे ही प्रशासन के साथ मिलकर आतंकियो को धूल चटाई थी पर अब कमिश्नर साहब शिवसेना बाल ठाकरे के सैनिकों की बात सुनने के लिए भी तैयार नहीं है, क्योंकि कुछ राजनीतिक दबाव पर शिवसेना बाल ठाकरे के सभी लीडर्स के साथ मतभेद किया जा रहा हैं।जबकि शिवसेना बालठाकरे के कई लीडर्स को जरूरतमंद को न्याय दिलाने कमिश्नर साहब के पास जाते हैं तो कॉमिशनर साहब वहाँ उनके साथ मतभेद करते हैं। इस मौके पर राजेंद्र बिल्ला (वाईस प्रेजिडेंट पंजाब)रवि (डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट) उषा माही(भवानी सेना जनरल सेक्टरी)जोगिंदर पाल जग्गी(पंजाब जनरल सेक्टरी) योगराज जलोटा(डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट उद्योग सेल) विनोद एवं अन्य शामिल थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …