बासोपट्टी/मधुबनी : बासोपट्टी पष्चिमी पंचायत के भलुआही गांव के आक्रोषित ग्रामीणों ने अधूरे सड़क निर्माण के विरोध में विरोध प्रर्दषन कर विभागीय अधिकारी से पहल करने की मांग किया। इसका नेतृव्य भाजपा पंचायत अध्यक्ष दीपक कुमार ठाकुर ने किया। आक्रोषित ग्रामीणों ने कहा कि सिसौनी पीसीसी सड़क से भलुआही उतरी टोला तक बनने वाली मुख्यमंत्री सड़क डेडलाईन समाप्त होने के बाद अभी तक अधूरी हैं। करीब छह माह पहले सड़क निर्माण की अवधि बीत गयी हैं। पिछले वर्ष ही 28 लाख की लागत से सड़क निर्माण कार्य प्रारंभ हूई थीं। कुछ दिन मिट्टीकरण कार्य को शुरू किया गया। उसके बाद बरसात के समय अधूरा छोड़ दिया। पिछले बरसात के मौसम में इस मार्ग होकर यातायात पूर्ण रूप से बाधित हो गयी थी। ग्रामीणों ने कई बार सड़क निर्माण कार्य को पूरा करने के लिये संवेदक एवं विभागिय अधिकारी से आग्रह किया था,परन्तू अभी तक कार्य शुरू नही होने से यातायात में परेषानी हो रही हैं। ग्रामीणों ने बताया कि इस सड़क के अधूरा कार्य होने से समस्या और बढती जा रही हैं। सड़क पर पैदल चलना भी मुष्किल हो जाता हैं। आक्रोषित ग्रामीणों ने संवेदक के विरूद्व जमकर नारेबाजी भी किया। स्थानीय निर्मल ठाकुर,दिलीप ठाकुर,विसेष्वर ठाकुर,इन्द्रजीत मंडल,षंभू ठाकुर,नीरज ठाकुर,रामपुकार साह,रूदल मंडल,रामएकबाल राय सहित अन्य लोगो ने वरीय पदाधिकारी से अविलंब सड़क निर्माण कार्य को पूरा कराने की मांग किया हैं। इस बावत कार्यपालक अभियंता ने दूरभाष पर बताया कि योजना मद में राषि नही हैं,सड़क की समस्या पर ध्यान दिया गया हैं।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …