गया:- गया-कोडरमा रेल सेक्शन के गझंडी, दिलवा, लालबाग स्टेशन झारखंड पर ठहरने वाली यात्री ट्रेनों के अलावे माल गाड़ियों से अवैध शराब की तस्करी का धंधा जारी है। रेल प्रशासन की उदासीनता के कारण महुआ शराब का अवैध कारोबार पनप रहा है। गैलन और बोतलों में भरकर प्रतिदिन हजारों लीटर महुआ शराब को गया जिले में लाकर खपाया जा रहा है। इस मामले की निश्पक्ष जांच की जाए तो एक बड़ा मामला का खुलासा होगा तथा अवैध कारोबार में संरक्षण देने वालों का पर्दाफास संभव है। शराब तस्करी में अवैध धंधा में युवाओं के साथ ही महिला व युवतियां भी शामिल हैं। रेल सूत्रों ने बताया कि अवैध शराब की तस्करी जुड़े कारोबारी शराब की एक दुसरे स्थानों पर पहुंचाने के लिए मजदूरों का सहारा ले रहे हैं। शराब भरे गैलन को, ब्लाडर को और प्लास्टिक के बोतलों को बोरा में छिपाकर रखा जाता है और उसे ट्रेनों में लोड कर बंधुआ, मानपुर, शहीद ईश्वर चौधरी हॉल्ट, बागेश्वरी रेल गुमटी सहित विभिन्न स्टेशनों पर ले जाकर उतारा जाता है।वही कोडरमा की ओर से गया आने वाली मालगाड़ियों में खासकर रात की समय में गुजरने वाली लोहा गाड़ी में बड़े-बड़े गैलनों में अवैध शराब की ढुलाई की जा रही है।कई ट्रेनों में अवैध शराब की तस्करी जारी है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …