अरवल/कुर्था प्रतिनिधि (मनोज कुमार) :– प्रखंड कार्यालय परिषर में अवस्थित सूर्यमंदिर इसके श्रद्धालुओं के लिए आस्था का केन्द्र है। प्राचीन सूर्य मंदिर में शुमार मंदिर प्रति सूर्यपासको का अटूट आस्था है। छठ व्रत के दौरान सूर्य मंदिर परिसर में छठ व्रतधारियों की भारी भीड़ लगती है। हालांकि मंदिर के स्थापना का कोई प्रमाण नहीं है लेकिन समय-समय पर बदलाव जरूर किया जाता है। बड़े बुजुर्ग बताते है कि मंदिर की स्थापना प्रखंड कार्यालय की स्थापना से भी कई दशक पहले हुई थी। श्रद्धालुओं में इस सूर्य मंदिर के प्रति अटूट आस्था रही है। प्रखंड स्थित इस सूर्य मंदिर परिषर में जन सुविधाओं का अभाव है। मंदिर की देख रेख स्थानीय कमिटि के द्वारा की जा रही है और जन सहयोग से चंदा इक्ट्ठा करके तत्काल सुविधा उपलब्ध किया जा रहा है। मदिर परषिर में एक विशाल तालाब है जिसका पुर्ननिर्माण अंचलाधिकारी ब्रजराज राय के द्वारा करवाया गया था। इसके पश्चात सरकार के द्वारा उक्त सूर्यमंदिर परिषर के विकास के लिए कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है। पूर्व में छठ पर्व के अवसर पर आए जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष ने सार्वजनिक तौर पर यह घोषणा किये थे कि इस मंदिर परिषर को सौंदर्यीकरण कर बुनियादि सुविधाएें उपलब्ध करवाई जाएगी पर आज तक मंदिर विकास तो दुर प्रखंड कार्यालय से मंदिर तक के आधे किलोमीटर रास्ता भी ठीक नहीं करवा पाए। इसके बावजुद भी कार्तिक और चैती छठ पूजा के दौरान हजारो श्रद्धालु उक्त परिषर में भगवान सूर्य को अर्ध्य अर्पण करते है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …