Breaking News

बिहार :: जमीनी विवाद में जमकर मारपीट, एक दर्जन लोग घायल

घटनास्थल पर पुलिस प्रशासन का कैम्प

गौरव कुमार
बखरी (बेगूसराय)/संवाददाता : शनिवार को जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच में जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी हुई। इस दौरान दोनों पक्षों से लगभग दर्जन भर लोग हुए घायल हो गए। घटना बखरी थाना क्षेत्र के नगर के वार्ड 16 रौता मुसहरी मध्य विद्यालय के पास की। बखरी थाना क्षेत्र के कई समुदायों के लोग अपनी जमीन जोत-आबाद करने गए थे। तभी रौता मुसहरी गांव के महादलित समुदाय के लोगों ने जमीन मालिकों पर रोड़ेबाजी शरू कर दी। जमीन मालिकों का कहना है कि उनके निजी जमीन पर महादलित समुदाय के लोगों ने जबरन अवैध कब्जा कर रखा है। रौता मुसहरी के महादलित समुदाय के लोगों का कहना है कि वे लोग सरकार के गैरमजरूआ आम जमीन पर अपना दखल कब्जा किए है। दोनों पक्षों के मारपीट के दौरान तीन घंटे तक रौता मुसहरी रणक्षेत्र बना रहा। घायलों का ईलाज पीएचसी बखरी व नीजी क्लिनिक में चल रहा है। निजी जमीन मालिकों को ज्यादा गंभीर चोटें आईं हैं। इस पक्ष के घायल भुट्टो यादव, मो. शहबाज, नंद किशोर यादव, बिरजू सहनी का ईलाज पीएचसी व नीजी क्लिनिक में चल रहा है। जमीनी विवाद में हुई जमकर मारपीट व रोड़ेबाजी के दो घंटे बाद बखरी पुलिस ने पहुंच कर नियंत्रण कर शांति व्यवस्था बहाल कराई। मौके पर बखरी थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर शरत कुमार, सीओ विक्रम भाष्कर झा, एसआई परशुराम शर्मा, एसआई अनिल कुमार, एएसआई विजय कुमार, अजय मिश्रा, सीआई राकेश कुमार सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल, सैप जवान व महिला पुलिस घटना स्थल पर कैम्प कर रहे।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *