भगवानपुर (बेगूसराय)/संवाददाता : जिले में हत्या का ग्राफ बढ़ता जा रहा है। लोगों के सुरक्षा का आभाव है। कोई सुरक्षित नहीं है। सीताराम मुखिया के दो पुत्रों की हत्या काफी दुखद है, यह हत्याकांड सफेद पोश संगठित अपराधी का है। इनके दोनों पुत्रों का हत्या कर लाश को ठिकाना लगाने के लिये हजारों लोगों के बीच से गुजरने बाली रास्ता से अपराधी ले गये और थाना प्रभारी निश्चित सोते रहे यह मामला केवल हत्या का ही नहीं कानून की गिरती व्यवस्था का है। उक्त बातें भगवानपुर गांव स्थित पीड़ित सीताराम महतों मुखिया के परिजनों से मिलने पहुंचे उनके आवास पर बेगूसराय सांसद भोला सिंह ने कही। उन्होंने कहा कि सांसद ने भगवानपुर पुलिस के पेट्रोलिंग पर सबाल उठाते हुए कहा कि भगवानपुर पुलिस की पेट्रोलिग ठीक नहीं है। अगर ठीक से पेट्रोलिंग होता तो शायद दोनों युवक की जान बच सकती थी। उन्होंने कहा कि जिले में संगठित सफेदपोश अपराधियों का गिरोह है जिसके चलते सूबे जिला में आपराधिक घटनाओं में वृद्धि हो गई है। सांसद ने घटना के बाद पीड़ित परिवार को सुरक्षा मुहैया पुलिस द्वारा नहीं कराये जाने पर भी सबाल खड़ा करते हुए कहा क्यों नहीं अब तक पीड़ित परिवार को सुरक्षा दी गई। उन्होंने एसपी से तुरन्त सुरक्षा के लिये एक दर्जन पुलिस बल भेजने की मांग की साथ ही इस केस के लिये पुलिस 15 दिनों में आरोप पत्र दाखिल करे एवं एस्पेसल कोर्ट का गठन कर दोषी को सजा दिलाने की मांग की । सांसद ने कहा कि अपराधी बेखौफ है उसे प्रशासन का कोई भय नहीं है। इस घटना में छह लोग गिरफ्तार हुए हैं मगर इसमें दर्जन भर लोगों की करतूत है। सांसद ने आपराधिक घटनाओं पर चिन्ता व्यक्त करते हुए भगवानपुर को आपराधिक क्षेत्र मानकर पुलिस टॉस्क का गठन कर पूरे तेघड़ा अनुमंडल में अपराधियों के खिलाफ अभियान चलाने की मांग एसपी से की। वहीं पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि बेगूसराय की पुलिस आपराधिक घटनाओं पर लगाम लगाने में विफल साबित हो रही है। उन्होंने सीताराम महतों मुखिया को एक अच्छे इंसान बताते हुए कहा कि जब सीताराम जैसे शरीफ चाय बेचने वाले मुखिया को अपराधी पुत्र बिहीन बना सकता है तो औरों के साथ किया होगा। उन्होंने भी इस घटना को पुलिस की बिफलता बताया। पूर्व सांसद ने भगवानपुर की घटना को मानक मानकर पूरे बछबाड़ा विधान सभा क्षेत्र में अपराधियों के विरुद्ध अभियान चलाने की मांग की एवं राज्य सरकार से मांग करते हुये कहा कि राज्य सरकार इस केस का स्पिड्रिली ट्राइल करबाकर दोषी को आजीवन कारावास दिलावें एवं पीड़ित परिवार को मुआवजा दें। पूर्व विधायक अवधेश कुमार राय ने कहा कि यह घटना दुर्भाग्यपूर्ण है। दोषी को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिये। मौके पर स्थानीय सरपंच चन्दन शर्मा, सीपीआई के अंचल मंत्री रामचन्द्र पासवान, राजेंद्र चौधरी, जिला नेता सत्यनारायण महतों, अशोक राय, भजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश राय, उमेश राय महंथ, निरंजन कुमार रंजन, मुखिया अशोक सिंह सहित ग्रामीण मौजूद थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …