टिकारी, गया : मुख्यमंत्री सात निश्चय योजना में शामिल हर घर नल जल योजना एवं नली गली पक्कीकरण योजना के लिए टिकारी प्रखण्ड के विभिन्न पंचायतों में कार्य बहुत ही धीमी रफ्तार से चल रही है।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार प्रखण्ड के सभी तेईस पंचायतों को प्राप्त आवंटन का महज दस प्रतिशत ही कार्य धरातल पर पूर्ण हो सका है।प्रखण्ड के कई पंचायत तो ऐसे है जहाँ आवंटन की राशि ही व्यय नहीं हो सकी है।प्रखण्ड का छठवाँ पंचायत योजना को क्रियान्वित करने में सबसे आगे है वहीँ केसपा, मखदुमपुर एवं सिमुआरा पंचायत को प्राप्त आवंटन में योजना के व्यय के लिए सबसे कम राशि खर्च की गई है। प्रखण्ड के जलालपुर, पूरा, मुसी, आमकुआँ एवं महमन्ना पंचायत द्वारा एक भी राशि व्यय नहीं किया गया। वहीँ दूसरी ओर प्रखण्ड के सिर्फ दो पंचायत मऊ एवं छठवाँ द्वारा नवम्बर माह में राशि व्यय की गई । इन दो पंचायतों के अलावा शेष 21 पंचायतों द्वारा इस माह कोई राशि नहीं व्यय की गई है।सभी पंचायतों को मिलाकर करीब बारह करोड़ रुपये की राशि आवंटित की गई है जिसमे से एक करोड़ उन्नीस लाख नब्बे हजार रुपये की राशि ही व्यय की जा चुकी है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …