बाराचट्टी (गया) : बाराचट्टी थाना की पुलिस ने वाहन चेकिंग मे नीली बती लगी एंबुलेंस से 216 लीटर विदेशी शराब बरामद किया हैं। वही थाना क्षेत्र के जयगिर गांव के अंजनीयाटांड टोले मे छापेमारी कर कई शराब बनाने के अड्डे को ध्वस्त किया हैं। इस दौरान पुलिस ने चार सौ लीटर देशी शराब और तीन क्विंटल महुआ को जप्त किया हैं। पुलिस के लिए यह एक सफलता मानी जा रही हैं। हलाकि इस मामले मे पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नही कर सकी हैं। बाराचट्टी के एसआई बिपिन कुमार सिंह के नेतृत्व मे जीटी रोड पर कि जा रही वाहन तलाशी अभियान के तहत थाना निकट से गुजर रहे एंबुलेंस को पीछा कर विदेशी शराब से लदे एक वाहन को सुलेबट्टा से जप्त किया हैं। जबकि चालक गाड़ी छोड़ भागने मे सफल रहा। इस वाहन पर से आरएस के 216 बोतल विदेशी शराब बरामद हुआ हैं। एंबुलेंस का नंबर बीआर1पी 1461 बताया गया। वहीं एसआई सुवोध कुमार के नेतृत्व मे कि गयी छापेमारी मे 400 लीटर देशी शराब व तीन क्विंटल महुआ बरामद किया हैं और सभी शराब के भठ्ठियों को पुलिस के द्वारा ध्वस्त किया गया हैं और सात कारोबारियों के खिलाफ बाराचट्टी थाना मे मामला दर्ज की गयीं हैं। जिसका कांड संख्या 742ध्2017 हैं।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …