Breaking News

बिहार :: पिंजरावां ने कन्हैयाचक को हराकर ट्राॅफी पर कब्जा जमाया

किंजर प्रतिनिधि : कन्हैयाचक गाँव में नवयुवक संघ द्वारा आयोजित कन्हैयाचक प्रीमियम लीग सीजन-1 के फाइनल में पिंजरावा और मेजबान कन्हैयाचक के बीच हुए मुकाबला में पिंजरावा ने मेजबान को 30 रन से धूल चटा दिया। विजेता टीम को ग्राम पंचायत परियारी के मुखिया प्रतिनिधि सह समाजसेवी आनंदी पासवान एवं राधेश्याम शर्मा ने संयुक्त रूप से ट्राॅफी एवं चार हजार रूपया प्रदान किया। परियारी के समाजसेवी पप्पू शर्मा ने मैन आॅफ द मैच कन्हैयाचक के सोनू कुमार को 251 रू और प्रत्येक छक्के मारने वाले खिलाड़ी को 21 रू का नकद पुरस्कार देकर खिलाड़ियों का मनोबल को बढ़ाया। आनंदी पासवान ने अपने संबोधन में कहा कि इस तरह के आयोजन होते रहने से आज के इस परिवेश में जहाँ बैमनस्ता और ईष्र्या अपने चरम सीमा पर है। इस दौरे में भी युवाओं में एकता और भाईचारा बना रहता है। जो समाज को एक सूत्र में पिरोने में धागा का काम करता है। खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए समासेवी पप्पू शर्मा ने कहा कि गाँवों में भी प्रतिभा की कमी नहीं है। समय पर मैच का आयोजन कर खिलाड़ियों को प्रोत्साहित किया जाएगा तो गाँवों के खिलाड़ी भी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय खेलों में अपना अलौकिक कर्तव्य बिखेर सकते है। इस दौरान संतोष शर्मा, वीरेन्द्र शर्मा, मंटू सिंह, नितीश कुमार उर्फ रौशन, उदय शर्मा, टुुटु कुमार, पुरूषोत्तम इत्यादि उपस्थित थे।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *