वीरपुर (बेगूसराय)/संवाददाता: दाखिल खारिज में हो रहे भ्रष्टाचार पर रोक, 60 वर्ष से अधिक उम्र के सभी लोगों को पेंशन से जोड़ने, मनरेगा के अंतर्गत संचालित योजनाओं की जांच सहित विभिन्न मांगों को लेकर भाकपा द्वारा प्रखंड कार्यालय पर सोमवार को धरना-प्रदर्शन दिया गया। धरना प्रदर्शन कार्यक्रम की अध्यक्षता भाकपा अंचलमंत्री रामविलास महतो ने की। धरना कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भाकपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व सांसद शत्रुघ्न प्रसाद सिंह ने कहा कि भ्रष्टाचार के विरूद्ध भाकपा का संघर्ष जारी रहेगा। उन्होंने कहा कि भाकपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो हमेशा गरीबों के दुख-दर्द में हमेशा साथ रहती है। उन्होंने पार्टी कार्यकर्ता को संबोधित करते हुए कहा कि समाज में हो रहे अन्याय के खिलाफ संघर्ष करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन उनकी सुधि लेने वाला कोई नहीं है। केन्द्र एवं राज्य सरकार हर मोर्चे पर विफल साबित हो रहा है। धरना को भाकपा के पूर्व अंचल मंत्री चन्द्रप्रकाश नारायण सिंह, मो. खालिद, रमेश चन्द्र शर्मा, शिवशंकर सिंह, पूर्व पंसस अजय झा, पंसस सुरेश पासवान, रामाशीष महतो, प्रहलाद सिंह समेत कई वक्ताओं ने संबोधित किया। धन्यवाद ज्ञापन मो. कमाल ने की।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …