आरिफ हुसैन, बेगूसराय संवाददाता : शुक्रवार को बरौनी रिफाईनरी में कौमी एकता सप्ताह के तहत भाषाई एकता को बढ़ावा देने के लिए कर्मचारियों एवं उनके अभिभावकों के लिए नारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। वहीं दूसरी ओर बीआरडीएवी स्कूल में बच्चों ने अपनी कलाकृति से कौमी एकता का प्रदर्शन बोर्ड प्रदर्शनी के माध्यम से प्रस्तुत किया। बच्चों ने विशेष प्रभात सभा में राष्ट्र एकता की शपथ ली। बीआरडीएवी की प्राचार्या अंजली ने बच्चों को आपसी एकता एवं सद्भाव के लिए प्रेरित किया। पीके सिन्हा महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने बच्चों का हौसला बढ़ाया तथा विजयी टीम को भी पुरस्कृत किया। केन्द्रीय विद्यालय रिफाईनरी टाउनशिप के बच्चों ने चित्रकला प्रतियोगिता के माध्घ्यम से अपनी सद्भावना का प्रदर्शन किया एवं कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। स्कूल की प्रचार्या सुश्री अनुपमा ने बच्चों के बीच एकता की भावना को सराहते हुए उन्हें एकता शपथ दिलवाया। इसके साथ ही सशस्त्र सेना झण्डा दिवस के अवसर पर बरौनी रिफाईनरी के मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी), एलएन प्रसाद ने स्वैच्छिक दान की शुरूआत कर कर्मचारियों एवं अधिकारियों का आह्वान किया कि बढ़-चढ़कर अंशदान करें। इस अवसर पर मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) मानस बरा एवं महाप्रबंधक (वित्त), एसके मनोचा ने भी सहयोग दिया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी बरौनी रिफाईनरी के कर्मचारियों ने आज के दिन अंशदान जमाकर नेशनल फाउंडेशन फॉर कम्यूनल हार्मोनी को वीरगति को प्राप्त सैनिकों के परिवारों की मदद के लिए प्रदान करते हैं। उक्त जानकारी अंकिता श्रीवास्तव सहायक प्रबंधक कॉर्पोरेट संचार ने दी।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …