वजीरगंज (गया ) वजीरगंज प्रखंड के प्रखंड कार्यालय के सभागार भवन में प्रखंड निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ शत्रुंजय कुमार सिंह के निर्देशन में रविवार को एक आपातकालीन समीक्षात्मक बैठक का आयोजन कर मतदाता पुनरीक्षण कार्य करने वाले बीएलओ को हर हाल में 31अक्टूबर तक निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त कर प्रपत्र को 1नवम्बर तक जमा कर देने का आदेश दिया गया ।बैठक को सम्बोधित करते हुई प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी ललित कुमार चैधरी ने बताया कि वजीरगंज प्रखंड के सभी मतदान केन्द्रों के मतदाता की संख्या के अनुसार दो प्रतिशत अनिवार्य रूप से न्यू मतदाताओ का नाम जोड़ना है ।इसके अतिरिक्त मतदाता सूची त्रुटि ,प्रभाग त्रुटि ,अस्पष्ट फोटो आदि के सुधार हेतु एक प्रपत्र में भरकर जमा करना है ताकि इनका सुधार हो सके ।श्री चैधरी ने कहा कि निर्वाचन कार्य में लापरवाही तथा शनिवार विशेष बैठक में अनुपस्थित 11बीएलओ का एक दिन का वेतन बंद करने के आदेश के साथ प्रखंड के 32 बीएलओ को मतदाता कार्य में शून्य उपलब्धि पर जिला निर्वाचन पदाधिकारी को कारवाई हेतु लिखा है।इस मौके पर प्रशिक्षक अंकुर कुमार सहित राकेश कुमार ,रवि रंजन ,सुधा कुमारी ,महेंद्र चैधरी ,राजीव कुमार , मनोज कुमार सहित अन्य बीएलओ शिक्षक मौजूद थे ।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …