शशिभूषण भारद्वाज,तेघड़ा (बेगूसराय) : जिला स्तरीय लीग बालीवाल बालक बालिका चैम्पियनशिप सह चयन प्रतियोगिता 2017 के दूसरे दिन रोमांचक खेलों का दौर चलता रहा। दर्शकों ने रोमांचक मैचों का जमकर लुत्फ उठाया। दूसरे दिन सर्वोदय युवा क्लब बजलपुरा और दुलारपुर मठ के बीच मैच खेला गया जिसमें सर्वोदय युवा क्लब बजलपुरा की टीम ने 2-0 से मैच जीत लिया। वहीं स्टूडेंट्स क्लब बीहट और मंझौल के बीच मैच में बीहट की टीम ने 2-1 से मैच जीत लिया। बीएसी बरौनी बनाम बीहट के बीच खेले गए मैच में बीएसी बरौनी की टीम ने बीहट को 2-1 से हरा दिया। चेरिया बरियारपुर बनाम कलाकेंद्र मधुरापुर के बीच में कलाकेंद्र मधुरापुर की टीम 2-1 से विजयी रही। वहीं एसएनपी मधुरापुर और दनियालपुर के बीच मैच में एसएनपी मधुरापुर की टीम 2-1 से विजयी हो मैच जीत लिया। जबकि फतेहा की टीम की अनुपस्थिति के कारण पचंबा की टीम को वाक ओवर दे दिया गया। रतनपुर बनाम कलाकेंद्र मधुरापुर के बीच मैच में रतनपुर की टीम 2-0 से विजयी रही। बताते चलें कि इस चैम्पियनशिप सह चयन प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी बेगूसराय में होने वाले राज्य स्तरीय बालीवाल चैम्पियनशिप में प्रतिनिधित्व करेंगे। साथ ही बेगूसराय में राज्य स्तरीय बालीवाल चैम्पियनशिप सह चयन प्रतियोगिता में चयनित खिलाड़ी नेशनल चैम्पियनशिप में प्रतिनिधित्व करेंगे। मौके पर जिला बालीवाल एसोसिएशन के संजीव कुमार सिंह, नेशनल प्लेयर रामविलास चौधरी, रिटायर जज सुनीति कुमार सिंह, बरौनी डेयरी के रूपेश कुमार, मुखिया प्रभात कुमार पप्पू, बीएसी के अध्यक्ष अभिलाष कुमार दत्त, सचिव अनिल कुमार, परमानंद सिंह, रेफरी दिलीप कुमार, अंजनी कुमार, रामाज्ञा सिंह, उद्घोषक डा. जब्बार सहित अन्य मौजूद थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …