बड़ी मात्रा में ठगी में उपयोग करने वाला सामान बरामद
बिहारशरीफ। नालंदा पुलिस ने साईबर ठगी के लिए कुख्यात कतरीसराय के मायापुर में छापेमारी कर पांच साईबर ठग को गिरफ्तार किया। इनके पास से पुलिस ने 3 लैपटॉप, 3 प्रिंटर, 5 एटीएम, 17 हजार नगद, 20 पीस नापतौल का पेपर, 22 पीस मोबाईल, 400 पीस डाकधर में नौकरी का फार्म, 3 मोटरसाईकिल बरामद किया गया। पुलिस अधीक्षक सुधीर कुमार पोरिका ने बताया कि गुप्त सूचना मिली थी कि कतरीसराय थाना के मायापुर में साईबर अपराधी एवं ठग गिरोह की संख्या बढ़ गयी है। सूचना के आधार पर अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी राजगीर संजय कुमार के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा मायापुर में छापेमारी किया गया और पांच ठग को गिरफ्तार किया गया। पकड़े गये लोगों ने बताया कि मायापुर गॉव में 9 से 10 गिरोह इस तरह के कार्य में सक्रिय है तथा प्रत्येक गिरोह में 4 से 5 सदस्य होते हैं तथा ये नापतौल के ग्राहकों की सूची एवं अन्य सेवा की सूची प्राप्त कर ग्राहको को फोन करते थे। फोन में लकी ड्रॉ में सफारी या स्कार्पियो गाड़ी निकलने का प्रलोभन देते थे और ग्राहकों को अपना खाता नंबर देकर पैसा मंगा कर ठगी का काम करते हैं। उन्होने बताया कि वर्तमान में मायापुर में 9 गिरोह को चिन्हित किया गया है जो देश के अन्य राज्यों में भोले भाले लोगों को ठगी का काम करते हैं। छापेमारी में गिरियक अंचल के पुलिस निरीक्षक सुनील कुमार सिंह, थानाध्यक्ष गिरियक नंदकिशोर प्रसाद, कतरीसराय थानाध्यक्ष आलोक कुमार, नालंदा थानाध्यक्ष बिगाउ राम शामिल थें।
नोट : इस खबर के साथ फोटो संख्या 1 है। पकड़े गये साईबर ठग।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …