बिहारशरीफ। हरनौत प्रखंड के सभागार में आयोजित बैठक में जिलाधिकारी डॉक्टर त्यागराजन एसएम ने सभी जिला स्तरीय एवं बीसों प्रखंड के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारियों को संबोधित करते हुए कहा कि सरकार के सात निश्चय की योजनाएं हर घर नल का जल, पक्की नाली गली एवं खुले में शौच मुक्त अभियान के लक्ष्य को समय पर पूरा करने के लिए इसी तरह पुरे जिले के सभी अधिकारियों की टीम को एक साथ लगना होगा। उन्होंने कहा कि यह सरकारी के साथ-साथ एक सामाजिक अभियान भी है। समाज सुधार का एक कार्यक्रम है। इसलिए सभी को इसमें पूरे मनोयोग से लगना चाहिए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों से कहा कि लोगों को प्रेरित करें कि वह अपना शौचालय स्वयं बनवाएं एवं किसी बिचैलिए या अन्य दलालों के चक्कर में ना पड़ें। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि दूसरे प्रखंडों में भी जिला में कार्यरत सभी अधिकारियों को एक साथ जाकर इस तरह के कार्यक्रम को गांव गांव में करना पड़ेगा तभी जाकर लोगों में व्यापक जागरुकता आएगी एवं वास्तविक रूप में व्यवहार परिवर्तन हो पाएगा। 22 मार्च 2018 तक हर हालत में निर्मल नालंदा बना लेने के लिए अधिकारी, जनप्रतिनिधि एवं नागरिकों को मिलकर काम करना होगा। इस बैठक में सभी जिला स्तरीय एवं पूरे जिले के प्रखंड स्तरीय पदाधिकारी व अन्य उपस्थित थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …