गया।गुजरात एटीएस की विशेष टीम सोमवार को गया केंद्रीय कारागार में न्यायिक हिरासत में बंद आतंकवादी तौसीफ को ट्रांजिट रिमांड पर लेकर अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई। कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के साथ तौसीफ खां को गया केन्द्रीय कारागार से एसटीएफ, बिहार पुलिस और कमांडो सुरक्षा के घेरे में गया के अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्ड ले जाया गया।गुजरात सरकार के द्वारा उपलब्ध कराए गए चार्टर प्लेन से तौसीफ खां के साथ गुजरात एटीएस के एडिशनल डीसीपी डॉ. राजदीप सिंह जाला के नेतृत्व में पुलिस विशेष विमान के द्वारा उसे लेकर एटीएस की टीम अहमदाबाद के लिए रवाना हो गई।गुजरात से आए एटीएस के एडिशनल डीसीपी डॉ. राजदीप सिंह जाला ने बताया कि साल 2008 में अहमदाबाद ब्लास्ट में तौसीफ पर 20 और उससे पहले सुरत में हुए ब्लास्ट की हुई कोशिश में 15 मामले दर्ज हैं। सभी मामलों का ट्रायल साबरमती जेल में बम ब्लास्ट के लिए बने विशेष कोर्ट में चल रहा है। उन्होंने बताया कि तौसीफ को ले जाने के लिए विशेष चार्टेड विमान का इतंजाम किया गया है।विगत वर्ष 2008 से करमौनी में छुप कर रह रहा था तौसीफ।तौसीफ 13 सितंबर को शहर के सिविल लाइंस थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया था। साल 2008 में अहमदाबाद ब्लास्ट के बाद से वह गया के करमौनी में छुपकर रह रहा था। बीते नौ सालों में गया में रहने के दौरान तौसीफ शिक्षण क्षेत्र से जुड़ा और इसकी आड़ में जिहाद के लिए युवकों का स्लीपर सेल तैयार करता रहा।तौसीफ के पास से बरामद पेन ड्राइव, डायरी, किताब, मोबाइल व अन्य कागजात से इसकी पुष्टि हुई है। तौसीफ व उसके दो सहयोगियों मो. गुलाम सरवर व मो. शन्ना खान की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली से आयी आईबी की टीम सहित गुजरात, यूपी, बिहार व मुम्बई एटीएस की टीम ने पूछताछ कर चुकी है। पूछताछ के बाद उसे व उसके सहयोगियों को गया सेंट्रल जेल भेज दिया गया था। आतंकी मामला होने के कारण सिविल लाइंस थाने में दर्ज केस बिहार एटीएस को ट्रांसफर किया गया। इसके बाद से बिहार एटीएस की टीम ही गया में तौसीफ के रहने के दौरान की गतिविधियों की जांच कर रही है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …