Breaking News

लालटेन युग में जीने को विवश है बस्ती बिगहा के लोग !

बिहार/अरवल/करपी (मनोज कुमार) :- प्रखंड क्षेत्र के अलावल चक, महादेव बिगहा, देवी बिगहा एवं बस्ती बिगहा के लोग आज भी लालटेन युग में रहने को विवश है। आजादी के सात दशक बीतने के बाद भी इन सभी गाँवों में आज तक बिजली नहीं गयी है। बिजली नहीं रहने के साथ-साथ सरकार द्वारा एपीएल परिवार को किरासन तेल बंद करने के चलते बच्चों की पढ़ाई तो बाधित हो हीं रही है साथ हीं इस आधुनिक युग में भी लोग प्राचीन युग में रहने को विवश है। कुछ हीं दिन पहले अलावल चक, देवी बिगहा, बस्ती बिगहा के लोगों ने एन0एच0 110 मुख्य मार्ग को भदासी में जाम किया था और टायर जला कर प्रदर्शन किया था तो बिजली विभाग के अधिकारी आकर आश्वासन दिए और कुछ हीं दिन बाद बिजली लगाने के लिए कहा गया। छः माह बितने के बाद भी आज तक कोई देखने तक नहीं आया जबकि सुबे के मुखिया नीतीश कुमार का पहला लक्ष्य सभी गाँवों को सड़क से जोड़ना एवं बिजली पहुँचाना है। लेकिन बिजली विभाग के पदाधिकारियों एवं कर्मचारियों की लचर व्यवस्था से शायद हीं सुबे के सभी गाँव बिजली की चकाचौन्ध होगी। देवी बिगहा निवासी अजय सिंह, बस्ती बिगहा निवासी निर्भय कुमार ने बताया कि काफी प्रयास के बाद छः माह पूर्व कुछ जगहों पर केवल बिजली पोल खड़े कर छोड़ दिया गया है। अन्य पोल एवं तार टाँगने के लिए कई बार विभागीय कार्यालय का चक्कर लगाया लेकिन पदाधिकारियों के द्वारा आश्वासन के सिवा कुछ नहीं मिला। इन सभी गाँव के अजय सिंह, धर्मेन्द्र यादव, मुन्ना यादव समेत अन्य ने बताया कि यदि विभाग के द्वारा हमलोगों के गाँव तक बिजली नहीं पहुँचाया जाएगा तो हमलोग आंदोलन का भी रूप रेखा तैयार करने को मजबुर हो जाएंगे। क्योंकि इन सभी गाँवों को छोड़ अन्य सभी गाँवों तक बिजली है लेकिन हमलोगों के गाँवों में बिजली नहीं है।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *