बेगूसराय,आरिफ हुसैन- संवाददाता : पांच गांवों के ग्रामीणों ने एसबीआई पनहांस शाखा के स्थानांतरण के विरोध में चल रहे अपने चरणबद्ध आंदोलन की अगली कड़ी में वीर कुंवर सिंह चौक पर एसएच-55 को जाम करके आक्रोशपूर्ण प्रदर्शन किया। इस मौके पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए जन अधिकार पार्टी नेता समीर चौहान और फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि यह बैंक आस-पास के पांच गांवों की लाइफ लाइन है। किसी खास व्यक्ति को व्यक्तिगत लाभ पहुंचाने के उद्देश्य से इस बैंक का स्थानांतरण किया जा रहा है यह नाकाबिले बर्दाश्त है। इसके विरोध में हमलोग एक साल से आंदोलन कर रहे हैं। अगर बैंक का स्थानांतरण नहीं रोका गया तो हमलोग सामूहिक आत्मदाह करने को कृत संकल्पित हैं। किसी भी कीमत पर बैंक का स्थानांतरण हमलोग नहीं होने देंगे। सभा को संबोधित करते हुए वार्ड पार्षद परमानंद सिंह और मुरारी सिंह ने कहा कि एक तरफ सरकार नए बैंक खोलने की बात करती है। दूसरी तरफ 31 साल से स्थापित बैंक को साजिश के तहत दूसरी जगह स्थानांतरित किया जा रहा है। वहां बैंक खुले इस पर हम लोगों को कोई आपत्ति नहीं है, लेकिन हम लोगों की शाखा को क्यों ले जाया जा रहा है। इससे महिलाओं को काफी असुविधा होगी। उन्हें तीन किलोमीटर बैंक के कार्य के लिए दूर जाना होगा। आस-पास के विद्यालयों के बच्चों के खाते इसी बैंक में है, उन्हें बहुत ज्यादा असुविधा का सामना करना पड़ेगा। कल क्षेत्रीय प्रबंधक के साथ हमारी मुलाकात सुनिश्चित हुई है। स्थानीय सांसद ने भी आश्वासन दिया है। अगर बैंक का स्थानांतरण रद्द नहीं किया गया तो हमलोग उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे। मौके पर प्रदीप कुमार, कुंदन सिंह, धनंजय कुमार, लालू कुमार, कामेश्वर सिंह, शिवेंद्र सिंह, जानकी देवी, मंजू देवी, रेखा देवी, शकुंतला देवी, शशिकांत सिंह, विकास कुमार, चुनचुन राम, मो. अब्बास, रामाशीष महतो सहित दर्जनों लोग और खाताधारक उपस्थित थे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …