किंजर प्रतिनिधि :- थाना क्षेत्र के सोहसा ग्राम में केले की खेती प्रारंभ की गई है। किसान शंभू सिंह ने करीब दो वर्ष पहले अपने चार कट्ठा खेत में केला लगाकर इसकी शुरूआत इलाके सर्वप्रथम की थी। इस वर्ष खुद शंभू सिंह ने केले की फसल का दायरा बढ़ाते हुए चार कट्ठा से दस कट्ठा कर दिया एवं एक अन्य किसान संजय सिंह ने भी उनसे प्रेरणा लेकर शुरूआत के तौर पर पाँच कट्ठे खेत में केले की फसल प्रारंभ की है। दोनों किसानों के अनुसार एक कट्ठे में चालीस से पैतालीस पेड़ केले की लगाया जाता है। वहीं प्रत्येक घौंद केले 250 से 300 रूपये में बिक जाता है। वहीं प्रति कट्ठा 1213 रू से 1300 रूपये खर्च केले की खेती करने में खर्च आता है। वहीं एक साल के पौधों में घौंद लग जाता है। एक घौंद केले का 250 रू से 400 रू मिल जाता है। जितना कि केले तैयार हो जाता है। वह किंजर बाजार एवं आसपास के बाजार के व्यापारी खरीद के ले जाते हैं। केले के उत्पादन के बाद बिक्री की कोई समस्या नहीं है। जितना उत्पादन होता है उसे अधिक की माँग की जाती है। केला उत्पादक किसानों का कहना है कि अगर हमें प्रशिक्षण दिया जाए तो हमलोग केले की वैज्ञानिक तरीके से खेती करके और अच्छा उत्पादन कर सकते हैं। साथ हीं और भी किसान केले की खेती के लिए प्रेरित हो सकते है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …