Breaking News

बिहार :: गायत्री महायज्ञ को लेकर निकाला गया कलश शोभायात्रा

बिहारशरीफ : अखिल विश्व गायत्री परिवार शांतिकुंज हरिद्वार के तत्वावधान में हरनौत स्थित डाक बंगला परिसर में आयोजित चार दिवसीय का 51कुण्डीय श्रद्धा संवर्धन गायत्री महायज्ञ का शुभारंभ गुरुवार को कलश शोभायात्रा के साथ प्रारम्भ किया गया द्य यह कार्यक्रम 24 से 27 नवंबर तक चलेगा द्य इस दौरान विभिन्न संस्कार निशुल्क करवाए जाएंगे द्य शोभा यात्रा के दौरान 551 कलश एवं वेदों को सिर पर धारण कर कुंवारी कन्याओं एवं माताओं ने यज्ञ भगवान के साथ साथ 33 कोटि देवी देवताओं को निमंत्रण देते हुए नगर भ्रमण किया द्य यह कलश शोभायात्रा यज्ञ स्थल से प्रारंभ होकर ब्लॉक, थाना रोड होते हुए कुंवर चौक से हरनौत रेलवे स्टेशन रोड के रास्ते गोनामा रोड होते हुए हरनौत बाजार होते हुए चंडी मोड़, गोगी पर, बिजली बाजार के रास्ते मेन रोड विश्वकर्मा मंदिर होते हुए यज्ञ स्थल पर पहुंची द्य यज्ञ स्थल पर पहुंचकर कलश सिरधारी माताओं व बहनों का पूजन कर आरती उतारी गई द्य इस अवसर पर शांतिकुंज प्रतिनिधि विनय पांडे ने कलश का महत्व बतलाते हुए कहा कि कलश के धारण करने की क्षमता नारियों में ही हैद्य वह ही देवताओं को अपनी गोद में खेला व खिला सकती हैं द्य उन्होंने बताया कि कलश के तीन हिस्से में जल रुपी श्रद्धा, निष्ठा रुपी अछत, प्रसंता व उल्लास रुपी पुष्प, गुणवत्ता रूपी सुपारी, शांति रूपी आम्र पल्वों का समावेश होता है द्य उन्होंने बताया कि यह व्यक्ति के विचारों को अपने जीवन में उतारकर धरती पर स्वर्ग एवं मनुष्य में उदय को सार्थक बनाने का आह्वान किया गया द्य कलश शोभायात्रा में भारत माता, दुर्गा माता, राम, लक्ष्मण, सीता व हनुमान की झांकी बैंड बाजे के साथ निकाली गई द्य इस दौरान महिलाएं गायत्री माता की जय, हम बदलेंगे युग बदलेगा हम सुधरेंगे युग सुधरेगा जैसे नारे व हम गायत्री मां के बेटे तुम्हें जगाने आए हैं जाग उठो भारत के वीरों तुम्हे जगाने आए हैं द्य घर घर अलख जगायेंगे हम बदलेंगे जमाना जैसे गीतों से पूरा हरनौत बाजार गुंजता रहा द्य इस शोभायात्रा का मार्गदर्शन सुनील कुमार, रविंद्र कुमार, कृष्ण नंदन प्रसाद, अरुण कुमार वैद्य एवं अजय कुमार ने संयुक्त रुप से किया द्य इस अवसर पर यज्ञ समिति के इतवारी पंडित, पंडित सुरेंद्र कुमार, दीनानाथ सिंह, वचन कुमार एवं मीना देवी सहित हजारों महिंला पुरुष उपस्थित थेद्य कार्यक्रम का संपादन शांतिकुंज प्रतिनिधि कृष्णा कुमार, विनय पांडे, रंजन चंदन एवं रविंद्र प्रसाद की टोली ने सम्पन्न कराया।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *