आरिफ हुसैन , बेगूसराय : बिहार राज्य डाटा इन्ट्री कंप्यूटर ऑपरेटर संघ जिला इकाई बेगूसराय के जिलाध्यक्ष अमित जायसवाल ने प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए बताया कि बेगूसराय जिले के विभिन्न विभागों, प्रखंडों, अंचलों में कार्यरत तकरीबन 300 से अधिक डाटा इन्ट्री कंप्यूटर ऑपरेटरों, प्रोग्रामरों का जत्था 26 नवंबर रविवार को दारोगा राय पथ पटना में होने जा रहे राज्य स्तरीय सम्मेलन में भाग लेगी व आगे की रणनीति तय करेगी। श्री जायसवाल ने बताया कि जिले समेत पूरे बिहार में तकरीबन 12,000 से अधिक डाटा इन्ट्री कंप्यूटर ऑपरेटर, प्रोग्रामर कार्यरत हैं, लेकिन इन कर्मियों को न तो समान काम का समान वेतन मिल रहा है और न ही उन्हें जॉब सिक्युरिटी मिल रही है। वहीं उलटे बात-बात पर पदाधिकारी उन्हें प्रताड़ित कर काम से मुक्त कर देते हैं। श्री जायसवाल ने बताया कि विगत सन 2000 से ही इस पद पर 17 साल गुजार लेने के बावजूद अभी तक हम कर्मियों का न तो सेवा शर्त तय हुआ है। हरेक तीन सालों पर वेतन निर्धारण की प्रक्रिया भी पूरी नहीं हो रही और न ही ससमय वेतन वृद्धि हेतु होने वाली परीक्षा हो रही। सभी मामलों में सरकार उदासीन रवैया अपनाए हुए है। वहीं जिला संघर्ष कोष के अध्यक्ष निलेश झा ने बताया कि अल्प वेतन व असमय वेतन मिलने के चलते कर्मी अपने पारिवारिक जिम्मेवारियों का निर्वहन नहीं कर पा रहे और न ही विकास की गति तेज कर पा रहे हैं। श्री झा ने कहा जहां एक तरफ सर्वोच्च न्यायालय सुप्रीम कोर्ट ने समान काम का समान वेतन देने का आदेश निर्गत किया है वहीं बिहार सरकार उक्त आदेश की अवहेलना करते हुए हम सभी कर्मियों को अल्पवेतन दे रही है यह वेतन एक चतुर्थवर्गीय कर्मचारी चपरासी के वेतन से आधी के बराबर है। इस तरह बढ़ती हुई महंगाई में कोई कैसे अपना जीवन यापन कर पायेगा यह सोचनीय है। इन्हीं सब मुद्दे को लेकर गंभीरता पूर्वक विचार कर आगे की रणनीति तय की जाएगी। राज्य स्तरीय स्थापना दिवस में बेगूसराय जिले से राकेश सिन्हा, चन्दन, कुंदन, शम्भू, राजन, अर्पणा, संजीत, सुमन सौरभ, निरंजन, मयंक, मिथिलेश, अजय पंडित, निलेश झा, सविन, पंकज, अक्षय, संजीव, वीरेंद्र समेत सैकड़ों कर्मी भाग लेंगे।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …