Breaking News

बिहार :: राम जानकी मंदिर परिसर में श्री राम सीता विवाह उत्सव समारोह का आयोजन

जयनगर/मधुबनी : भारत नेपाल अन्तराष्ट्रीय सीमा से सटे जयनगर रेलवे स्टेशन एवं आसपास के क्षेत्रों में शुक्रवार को उस समय मेला का दृश्य उत्पन्न हो गया ज नेपाल के जनकपुर धाम में आयोजित पांच दिवसीय विवाह पंचमी महोत्सव में भाग लेने वाले श्रद्वालु लौटने के क्रम में यहां उमर पड़े।जयनगर से विभिन्न स्थानो के लिये चलने वाली अधिकांश मेल व एक्सप्रेस ट्रेनों के लिये द्वितिय श्रेणी के डिब्बे भर गये।हालांकि रेलवे प्रशासन के द्वारा या़त्रयों की भाड़ी भीड़ के बावजूद विशेष व्यवस्था नही किये जाने के कारण श्रद्वालुओं को भारी कठिनाईयों का सामना करना पड़ा।श्रद्वालुओं की उमड़ी भारी भीड़ ने मंदी की मार झेल रहे स्थानीय फुटकर दुकानदारों के लिये बिक्री के लिये अच्छा अवसर प्रदान कर दिया।मौके की ताक में रहे दुकानदारों ने श्रद्वालुओं के बीच अपनी अपनी दुकाने सजा लिये।मौसमी तौर पर मुरढी कचरी से लेकर फल आदि की कई दुकाने लग गई।गुब्बारे बैलन सूप माला सिंदूर लहठी आदि लेकर चलते फिरते सामानों की बिक्री करने वाले फेरी वाले भी धंधें में जुट गयें।इन लोगों की बिक्री भी खुब हुई।हालांकि जनकपुर से लौटें यात्रीयों की आमान परिर्वतन को लेकर बंद पड़ी नेपाली ट्रेन का आभाव खुब खटका ।गौरतलब है कि मधुबनी समेत राज्य व देश के विभिन्न हिस्सों से जनकपुर जाने वाले यात्री जयनगर जनकपुर के बीच चलने वाली नौरो गेज की नेपाली ट्रेन से जनकपुर तक की यात्रा सुगमनता से पूरा करते थे जो आमान परिर्वतन के कारण बीते चार पांच वर्षो से बंद पड़ा है।सहरसा जिले निवासी भरोसी मंडज पूर्णिया के मनोज शर्मा समेत अन्य यात्रियांं ने जयनगर जनकपुर रेल खंड पर आमान परिर्वतन परियोजना कार्य में तेजी लानें का आग्रह करते हुये बताया कि नेपाल ट्रेन के आभाव में सड़क मार्ग से जनकपुर तक की यात्रा काफि कष्ट कर है।दोनों देशों के बीच वर्षो से कायम प्रगाढ मैत्री संबंध को सुदृढ बनानें के लिये आमान परिर्वतन के कामों को शिघ्र पूरा कियाजाना चाहिये।

Check Also

लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान 

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …

मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान

    सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …

कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…

पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *