पंकज कुमार, बेगूसराय : सहायक थाना लाखो अंतर्गत बहदरपुर ढ़ाला के निकट शुक्रवार को हुए सड़क दुर्घटना में बाईक सवार युवक की दर्दनाक मौत हो गयी। वहीं इस घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राष्ट्रीय उच्च पथ-28 को जाम करते हुए प्रदर्शन किया। घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच सड़क जाम कर रहे लोगों को समझा-बुझा कर शांत कराया। साथ ही शव को कब्जे में कर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। मरने वाले बाईक सवार की पहचान बलिया थाना क्षेत्र के बड़ी पोखरिया निवासी रामविलास यादव के 22 वर्षीय पुत्र राजेश कुमार के रूप में की गयी। घटना के संबंध में बताया जाता है कि मृतक बाईक पर सवार होकर बेगूसराय से अपने घर जा रहा था। इसी क्रम में ट्रक से सीधी टक्कर हो गयी जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गयी। टक्कर इतना जबर्दश्त था की बाईक ट्रक में फंस गयी। इधर घटना के संबंध में पोखरिया पंचायत के मुखिया संजीव दास ने बताया कि मृतक राजेश कुमार की शादी एक माह पूर्व हुई थी। वहीं उसका एक भाई पांच साल पूर्व करेंट लगने से मर चूका है। परिवार में राजेश के ही कमाई से भरण-पोषण होता था। उन्होंने इसकी सूचना सीओ बलिया को दी। जिसके बाद उन्होंने मृतक के परिजनों को सरकारी लाभ पहुंचाये जाने का आश्वासन दिया। इधर राजेश की मौत की खबर परिजनों को मिलते ही कोहराम मच गया। वहीं क्षेत्र में मातम का माहौल कायम हो गया।
पिकअप वाहन टकराने से तेल टैंकर समेत एक ग्रामीण घायल
बछवाड़ा (बेगूसराय) : थाना क्षेत्र के रानी दो पंचायत स्थित बेगमसराय चौक के निकट एनएच 28 पर शुक्रवार की सुबह तेज रफ्तार से जा रही पिकअप वाहन अनियंत्रित हो जाने के कारण तेल टैंकर को ठोकर मारते हुए चौक पर बनी हनुमान मंदिर से जा टकराई। साथ ही अनियंत्रित वाहन सड़क के किनारे खरे बेगमसराय गांव निवासी मोती यादव को ठोकर मार दिया। जिस कारण उक्त व्यक्ति बूरी तरह घायल हो गया। घायल का ईलाज निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि तेघड़ा की तरफ से मुर्गे की चूजे लदी पिकअप वाहन तेज रफ्तार से जा रही थी, बेगमसराय चौक के समीप अनियंत्रित होकर सामने से आ रही टैंकर को ठोकर मारते हुए मंदिर से जा टकराई। टक्कर इतनी तेज था की गाड़ी के परखच्चे उड़ गए। वहीं सड़क के किनारे खड़े एक व्यक्ति बूरी तरह से घायल हो गया। ग्रामीणों की मदद से घायल को ईलाज के लिए भेजा गया। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची बछवाड़ा थाना की पुलिस ने दोनों गाड़ी को अपने कब्जे में कर लिया। ठोकर के बाद पिकअप वाहन का चालक फरार हो गया।