Breaking News

बिहार :: आरक्षण के खिलाफ आंदोलन, फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने किया भिक्षाटन

आरिफ हुसैन, बेगूसराय : आउटसोर्सिंग में दिए गए आरक्षण के खिलाफ अपने चरणबद्ध आंदोलन की अगली कड़ी में फ्रेंड्स ऑफ आनंद के कार्यकर्ताओं ने ट्राफिक चौक पर भिक्षाटन करके रोष प्रकट किया। इस अवसर पर आयोजित सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के जिलाध्यक्ष प्रदीप क्षत्रिय ने कहा कि सरकार की गलत नीति के कारण आज युवा वर्ग भीख मांगने पर मजबूर हो गया है। वोट बैंक की राजनीति के कारण देश को जाति के आधार पर बांटा जा रहा है। इसका हम लोग भरपूर विरोध करते हैं। इस देश में सभी को विकास का समान अवसर मिलना चाहिए। आरक्षण का आधार जातिगत नहीं बल्कि आर्थिक आधार पर होना चाहिए। गरीब लोग चाहे किसी भी जाति और धर्म के हो उन्हें निश्चित रूप से आरक्षण का लाभ मिलना चाहिए। अमीर लोगों को किसी भी कीमत पर आरक्षण का लाभ लेने से वंचित किया जाना चाहिए। गैस सब्सिडी की तरह अमीर लोगों को स्वेच्छा से ही आरक्षण का लाभ लेना छोड़ना चाहिए तभी इस देश का सही मायने में विकास संभव हो पाएगा। सभी जातियों में गरीब लोग हैं उनके लिए आरक्षण की व्यवस्था हो हमारा संगठन इसके लिए निरंतर अभियान चलाता रहेगा। सभा को संबोधित करते हुए फ्रेंड्स ऑफ आनंद के संयोजक रमन शार्दुल ने कहा कि मंडल कमीशन को लागू हुए 27 वर्ष हो गए अब इसकी समीक्षा करने का वक्त आ चुका है। आरक्षण जैसे अति संवेदनशील विषय पर राष्ट्रीय विचार-विमर्श होने की जरूरत महसूस की जाती है। बाबा साहब अंबेडकर ने भी आरक्षण की बात एक निश्चित समय तक ही की थी। समय-समय पर आरक्षण की समीक्षा होनी अति आवश्यक है नहीं तो समाज में जातिगत विद्वेष फैल जाएगा। आर्थिक आधार पर आरक्षण की मांग के लिए लगातार हमारा संगठन आंदोलन चलाता रहेगा। मौके पर प्रियांशु कुमार, सौरभ मिश्रा, धनंजय कुमार, मोनू कुमार लालू कुमार गोलू कुमार बंटी कुमार किशन कुमार अनिकेत कुमार मोहम्मद जाबिर मोहम्मद अब्बास चुनचुन राम लक्ष्मण महतो दिनेश सिंह तारणी सिंह शशिकांत सिंह मोहम्मद अफजल के साथ दर्जनों कार्यकर्ता और उपस्थित लोगों ने आर्थिक आधार पर आरक्षण देने की मांग को लेकर अपनी आवाज बुलंद की और अभियान में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया

Check Also

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

    डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के …

रेलवे Good News :: दरभंगा से नई दिल्ली समेत कई रूटो पर स्पेशल ट्रेन, जानें टाइम टेबल

डेस्क। गर्मी छुट्टी को लेकर भारतीय रेलवे द्वारा समर स्पेशल ट्रेन चलाया जा रहा है। …

अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की चाकू मारकर हत्या, पुलिस छावनी में तब्दील हुआ इलाका

दरभंगा। जेडीयू नेता राजेश्वर राणा उर्फ बिल्टू सिंह के करीबी अल्लपट्टी निवासी विशाल पासवान की …

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *