Breaking News

बिहार के इन जिलों में बदला मतदान का समय, चुनाव आयोग का बड़ा फैसला

 

 

डेस्क। निर्वाचन आयोग ने भीषण गर्मी के बीच मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के उद्देश्य से बिहार के चार संसदीय क्षेत्रों के कुछ विधानसभा क्षेत्रों में मतदान का समय दो घंटे बढ़ाया है। चुनाव आयोग द्वारा जारी एक अधिसूचना में यह जानकारी दी गई। अधिसूचना के अनुसार बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर लोकसभा क्षेत्रों में मतदान का समय सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक था, लेकिन आयोग ने इन सीट पर मतदान के घंटों में बदलाव का फैसला किया। गर्मी के मद्देनजर इन निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान का समय बढ़ाने के बिहार के मुख्य निर्वाचन अधिकारी के अनुरोध पर विचार करने और मतदाताओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए राजनीतिक दलों व अन्य हितधारकों के साथ परामर्श के बाद यह कदम उठाया गया।

 

 

आयोग ने अब इन लोकसभा सीट के विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों के कुछ मतदान केंद्रों पर मतदान का समय दो घंटे बढ़ाकर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक कर दिया है। इन निर्वाचन क्षेत्रों के अंतर्गत अन्य मतदान केंद्रों पर मतदान का समय सुबह 7 बजे से शाम 4 बजे तक रहेगा। मतदान का सामान्य समय सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक होता है, लेकिन यह क्षेत्र, सूर्यास्त और सुरक्षा की स्थिति पर निर्भर करता है। बांका, मधेपुरा, खगड़िया और मुंगेर में अलग-अलग चरणों में मतदान होगा।

Check Also

7 चरणों में लोकसभा चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान

डेस्क। चुनाव आयोग ने शनिवार दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन से लोकसभा चुनाव की तारीखों …

लोस चुनाव से पहले बड़ा उलटफेर, एकसाथ 32 कांग्रेस नेता BJP में हुए शामिल

डेस्क। लोकसभा चुनाव से पहले राजस्थान की राजनीति में बड़ा उलटफेर दिखा है। पहली बार …

लोस चुनाव :: BJP ने जारी की पहली लिस्ट, 195 सीटों पर प्रत्याशी का नाम घोषित देखें पूरी लिस्ट

डेस्क। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए पहली लिस्ट जारी कर दी है। …