Breaking News

भाजपा के कौरवों से डटकर लड़ रहीं ममता दीदी, दुर्गापुर में जनसम्पर्क के दौरान बोले TMC प्रत्याशी कीर्ति आजाद

डेस्क। भारत के पूर्व ऑलराउंडर क्रिकेटर कीर्ति आजाद को टीएमसी ने बर्दवान-दुर्गापुर से टिकट दिया है जिसके बाद यहाँ के हिन्दीभाषी लोगों में ख़ास तौर पर उत्साह देखा जा रहा है। बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा सीट पर कीर्ति आजाद को भरपूर जनसमर्थन मिल रहा है।

 

लोगों से जनसपंर्क के दौरान कीर्ति आजाद ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बी.जे.पी कहता है कि हिंदू धर्म का रंग भगवा है परन्तु वास्तव में हमारे सनातन धर्म में अनेकों रंग है। सोमवार का दिन चंद्रमा का और यह दिन भगवान शिव को भी समर्पित है इसलिए इस दिन सफेद , मंगलवार का दिन हनुमान जी को समर्पित है इसलिए लाल , बुध हरा रंग, ब्रहस्पति को गुरु मानते हैं इसलिए पीला रंग, शुक्र दानव और राक्षस का गुरु था इसलिए सलेटी, शनि महाराज का रंग नीला या कला। रविवार इंद्रधनुष का हर एक रंग है। यही तो हमारा सनातन धर्म है जिसका कोई ख़ास रंग नहीं होता। हमारे सनातन धर्म में सभी रंगो का अलग अलग महत्व दिया गया है।

 

कीर्ति आजाद ने कहा कि मैथिली और भोजपुरी भाषा को जहां कहीं भी सुना और बोला जाता है वो मेरा घर है। मुझे पूरा भरोसा है कि हमे बर्दवान-दुर्गापुर में जनता का भरपूर प्यार मिलेगा। मुझे दिल से यहां के लोगों की सेवा करनी है।’ कीर्ति आजाद ने कहा कि हम तीन महीने में पुरी तरह से बांग्ला सीख लेँगे और बोलेंगें।

 

बर्दवान-दुर्गापुर लोकसभा क्षेत्र के तृणमूल कांग्रेस प्रत्याशी कीर्ति झा आजाद ने कहा कि भगवा पार्टी के कौरवों की सेना से तृणमूल सुप्रीमो ममता बनर्जी जम कर मुकाबला कर रही हैं। हमलोग उनके सिपाही हैं। श्री आज़ाद ने कहा कि दुर्गापुर में चाहे जेपी नड्डा, अमित शाह या प्रधानमंत्री ही क्यों ना आ जायें, यहां की जनता पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।लोगों ने तृणमूल को जिताने का मन बना रखा है। कीर्ति आज़ाद के मुताबिक दीदी को केंद्र से बंगाल के अधिकार का हिस्सा चाहिए, ना कि भीख। बंगाल में मनरेगा के काम और आवास योजना के मद में करोड़ों रुपये केंद्र ने अटका रखे हैं,रुपये मांगने पर तरह-तरह से क्षुद्र राजनीति की जा रही है और बंगाल का हक मारा जा रहा है। बंगाल के गरीबों व जरूरतमंदों की मेहनत की कमाई केंद्र ने अटका रखी है। कीर्ति आजाद के मुताबिक केंद्र सरकार, पश्चिम बंगाल के विकास के लिए एक भी योजना नहीं लायी ऐसे में बंगाल की जनता भाजपा को क्यों वोट देगी!

 

भगवा पार्टी के नेता कौरवों की तरह जनता से छल-कपट कर रहे हैं, झूठ बोल कर भरमा रहे हैं परन्तु इन सबसे डट कर ममता बनर्जी मुकाबला कर रही हैं। कीर्ति ने कहा कि दीदी महिषासुरमर्दिनी के समान हैं, जो भाजपा को देश से हटाने में मुख्य भूमिका निभायेंगी। कौरवों की सेना पहले भी 200 पार करने के चक्कर में बंगाल आयी थी, पर क्या हुआ,100 भी पार नहीं कर पायी। जनता के दिलों में बसी ममता बनर्जी को कोई निकाल नहीं सकता,बंगाल के विरोधी यहां आकर कुछ नहीं कर पायेंगे।

 

Check Also

लोस चुनाव :: बिहार NDA में सीटों का फॉर्मूला तय, चिराग लोजपा(R) को 5 सीटें

डेस्क। लोकसभा चुनाव को लेकर बिहार एनडीए को लेकर बड़ी खबर आ रही है। सीटों …

Election Commission की बड़ी कार्रवाई, बिहार समेत 6 राज्यों के गृह सचिव को हटाया

डेस्क। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान हो चुका है और सभी जगह तैयारी अंतिम …

7 चरणों में लोकसभा चुनाव, तारीखों का हो गया ऐलान

डेस्क। चुनाव आयोग ने शनिवार दोपहर 3 बजे विज्ञान भवन से लोकसभा चुनाव की तारीखों …