बछवाड़ा (बेगूसराय)/मोहन झा-संवाददाता : थाना क्षेत्र के मुरलीटोल चौक से हाजीपुर जाने बाली सड़क की चौड़ाई कम होने एवं दोनों किनारे गड्ढा रहने के कारण आये दिन वाहन का दुर्घटनाग्रस्त होना आम बात हो गया है। स्थानीय समाजसेवी विजय शंकर दास, प्रिंस कुमार, हरेराम महतो, राजीव रंजन कुमार, अविनाश कुमार यादव समेत दर्जनों लोगों ने बताया कि मुरलीटोल चौक से लेकर विद्यापति होते हुए हाजीपुर जाने बाली सड़क जो गुप्ता बांध से होकर गुजरती है चौड़ाई कम रहने के कारण सड़क पर एक ही वाहन का जगह है, जिससे दोनों तरफ से वाहन के आने-जाने से किसी एक वाहन को सड़क से नीचे उतारना पड़ता है। वाहनों के सड़क से नीचे उतारने के बाद वाहन अनियंत्रित होकर पलट जाता है। इस सड़क पर वाहनों के पलटने के दशा में वाहन सड़क से नीचे करीब पन्द्रह फीट नीचे जाता है जिससे दुर्घटनाग्रस्त वाहन में बैठे लोगों के बचने का उम्मीद भी नगण्य ही होता है। बताते चले कि थाना क्षेत्र के मुरलीटोल के समीप मंगलवार की रात बोलेरो वाहन बचाने में धान से लदी ट्रक पलटा। स्थानीय लोगों ने बताया कि मंगलवार की रात विद्यापति नगर से बछवाड़ा की तरफ आ रही धान से लदी ट्रक बोलेरो को बचाने में पलट गया व धान कि बोरी पूरी तरह से बिखर गया। घटना कि सूचना मिलते ही बछवाड़ा की पुलिस घटना स्थल पर पहुंचकर वाहन को अपने कब्जे में कर लिया। ट्रक के चालक सुबोध कुमार ने बताया कि धान जनदाहा से बिहारसरीफ ले जा रहे थे। इस बीच सामने एक बोलेरो आ गया जिसे बचाने के लिए सड़क से नीचे उतारते ही ट्रक पलट गया।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …