बलिया (बेगूसराय)/संवाददाता : बलिया थाना क्षेत्र के परमानंदपुर पंचायत अंतर्गत सोनदीपी नौरंगा दियारा स्थित मरगंगा नदी से युवक की लाष बरामद होने से क्षेत्र में सनसनी फैल गयी। युवक की हत्या फांसी लगाकर की गयी थी। युवक की पहचान लाखो ओपी अंतर्गत जगदीशपुर तरबन्ना निवासी कारेलाल रजक के पुत्र राहुल रजक के रूप में किया गया। बताया जाता है कि सोनदीपी निवासी किशुन रजक की पुत्री कामनी देवी से करीब आठ माह पूर्व प्रेम प्रसंग में राहुल रजक का शादी हुआ था जिसे कामिनी देवी ने राहुल रजक को 20 हजार रूपया लेने ससुराल बुलाई थी। इसकी जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मृतक के पिता लाखो ओपी क्षेत्र के जगदीशपुर तरबन्ना निवासी कारेलाल रजक के द्वारा लिखित आवेदन देकर मामला दर्ज कराया गया है। उन्होंने बताया कि कामनी देवी चार बच्चे की मां है जिसकी शादी पूर्व में जगदीशपुर के रॉकी रजक से हुआ था। जिसको छोड़कर कामिनी ने राहुल रजक से दूसरी शादी रचा ली थी। आवेदक द्वारा बताया गया है कि राहुल रजक ससुराल आने के बाद अपना घर वापस नहीं लौटा इसी बीच रविवार को सोनदीपी के कुछ ग्रामीणों द्वारा इसकी सूचना मृतक के पिता को दिया गया। जिस पर उनके पिता जब सोनदीपी पहुंचे तो ससुराल के ससुर, सास एवं पत्नी सहित घर से सभी सदस्य फरार मिले। जिससे आशंकित मृतक के पिता ने स्थानीय पुलिस को इसकी सूचना दी इसी बीच सोमवार की सुबह ग्रामीणों द्वारा मरगांग में एक शव फेके रहने की सूचना दिया गया। जिसे गंभीरता से लेते हुए जब थानाध्यक्ष सुनील कुमार एवं एसडीपीओ रंजन कुमार घटनास्थल पर पहुंचे तो शव निकालने पर राहुल रजक के रूप में शव की पहचान किया गया। जिसे पुलिस ने अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …