इटावा/चरकनगर (डॉ.एस.बी .एस.चौहान) – प्रसाशन की दरियादिली कहें या लापरवाही जिससे अवैध खनन पर तो प्रसाशन सक्रिय नजर आता है। पर डग्गामार वाहन एवं ईंटो के व्यापार पर अंकुश लगाने में पूरी तरह अक्षम है। जबकि इन ट्रैक्टरों के चालकों के पास ना तो वैध लायसेंस होता है और न ही गाड़ी एवं लदे हुए माल यानी ईंटो के संबन्ध में पूरे कागजात। फिर भी प्रासाशनिक अधिकारियों की पूरी हमदर्दी इनके साथ है।
इसी लापरवाही की बानगी है हादसे डर हादसे जिसके बाबजूद प्रसाशनिक अमला कोई सबक लेता नही दिखता।
ऐसा ही एक वाक्या आज ही लवेदी थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम बहादुरपुर घार के मजरा ब्लोह (श्रीनगर) के पास बम्बा में जा गिरी। एक ईंटों की भरी गाड़ी (ट्रैक्टर) जिसमे ईंटे 2000 थी
डभा गांव में ईंट जा रहीं थी।हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नही हुआ पर्यदि कैजुअल्टी हो जाती तो इसकी जिम्मेदारी कौन लेता।बहरहाल जो नही हुआ उसका शिकवा क्या करना।सोचना तो पुलिस के आलाधिकार्यो को है कि इनपर नकेल कैसे लगाई जाए जिससे हादसों की पुनरावृत्ति ना हो सके।