शपथ ग्रहण करतीं संयुक्ता भाटिया।
लखनऊ,ब्यूरोःराज प्रताप सिंह-
नवनिर्वाचित मेयर संयुक्ता भाटिया व 110 पार्षदों के शपथ ग्रहण के साथ मंगलवार को शहर की नई सरकार का गठन हो गया। इसी के साथ सौ साल के इतिहास में लखनऊ की अपनी पहली महिला मेयर भी कुर्सी पर आसीन हो गईं। कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि नगर विकास मंत्री सुरेश खन्ना भी मौजूद थे।
शपथ के बाद मेयर ने कहा कि उनकी पहली प्राथमिकता शहर को स्वच्छता की रैंकिंग में टाप टेन में लाना है। इसके लिए वह हर संभव प्रयास करेंगी। शहर के विकास के लिए सरकार से पूरी मदद ली जाएगी। नगर निगम व महापौर को अधिकतम अधिकार दिलाने के लिए 74वें संशोधन को लागू कराने के लिए शासन स्तर पर लड़ाई लड़ी जाएगी।
मेयर ने लखनऊ को माडल के रूप में विकसित करने का संकल्प लिया। इसके लिए सभी के साथ अपील की। सड़क पर अतिक्रमण करने वालों के खिलाफ उन्होंने सख्त कदम उठाने का संकेत दिया। कहा कि व्यापार मंडल के सहयोग से पहले लाल रेखा खींची जाएगी। जिससे यह न हो कि वोट देने पर सरकार अन्याय कर रही है। उनको लाल रेखा से पीछे खुद हटने का समय दिया जाएगा। इसके बाद सख्त कार्वाई की जाएगी। इस मौके पर कैबिनेट मंत्री आशुतोष टंडन, रीता बहुगुणा जोशी व ब्रजेश पाठक के अलावा विधायक सुरेश श्रीवास्तव आदि भी मौजूद थे।