इटावा/चरकनगर (डॉ.एस.बी .एस.चौहान)- विकासखंड के अंतर्गत ग्राम पंचायत महुआ सूंडा मैं दबंग के द्वारा हैण्ड पंप पर अनाधिकृत कब्जा किए जाने का समाचार मिला है। महुआ सूंडा पंचायत के अंतर्गत लगने वाला मजरा पालन यहां से लालजीत पुत्र वेटन सिंह ने बताया कि हमारे मजरे में एक सरकारी हेडपंप अधिष्ठापित है इस हेड पंप पर दवंग के द्वारा ताला डालकर पानी भरने से रोका जा रहा है जब इस संबंध में अधिकारियों से शिकायत की गई तो अधिकारियों ने चलते कार्यवाही के दिनांक 8-10-17 को लालजीत पुत्र बेटन सिंह पर जाफ्ताफोजदारी की कार्यवाही कराकर चलानी उप जिलाधिकारी चकरनगर के यहां पेश की गई। जिससे छूटकर लालजीत ने हमारे संवाददाता को बताया कि महुआ सूंड़ा (भरेह) पंचायत का मजरा पाहलन जहां पर सरकारी हेडपंप पर दबंग अपना पूर्ण रूप से कब्जा किए हुए हैं हेडपंप को दबंग के कब्जे से मुक्त कराया जाए इस संबंध का एक प्रार्थना पत्र खंड विकास अधिकारी चकरनगर और उप जिलाधिकारी चकरनगर को दिया जा चुका है कार्यवाही की प्रतीक्षा की जा रही है।
Check Also
लॉरेंस बिश्नोई जैसे अपराधियों को संरक्षण दे रहा है केंद्र सरकार – डॉ मुन्ना खान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। लगातार बिश्नोई जैसे मानसिक ग्रस्त अपराधियों …
मिथिला के चाणक्य होटल मैनेजमेंट कॉलेज को मिला ‘भारत का सर्वश्रेष्ठ होटल मैनेजमेंट कॉलेज 2024’ का सम्मान
सौरभ शेखर श्रीवास्तव की ब्यूरो रिपोर्ट दरभंगा। मिथिला के दरभंगा में स्थित चाणक्य …
कई सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला, यहां देखें पूरी लिस्ट…
पटना। बिहार सरकार ने 7 सीनियर IAS अधिकारियों का तबादला किया है। विकास आयुक्त चेतन्य …